/newsnation/media/media_files/B9XACc9VpfvUeWQCN0c2.jpg)
Photo-Social Media
Indian Oil non-executive posts vacancy: भारतीय ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने नॉन-एक्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने में ज्यादा समय नहीं है इसलिए उम्मीदवार आखिरी तारीख का इंतजार न करें. लास्टे डेट से पहले आवेदन कर लें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद ही फॉर्म भरें. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल आईओसीएल कुल 467 पदों को भरा जाएगा.
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (प्रोडक्शन)- 198 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (P&U)- 33 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (P&U-O&M)- 22 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (इलेक्ट्रिकल)- 25 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (मैकेनिकल)- 50 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (इन्ट्रूमेंटेशन)- 25 पद
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट-IV- 21 पद
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (फायर और सेफ्टी)-27 पद
पाइपलाइन डिविजन में उपलब्ध पद
इंजीनियरिंग असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)- 15 पद
इंजीनियरिंग असिस्टेंट (मैकेनिकल)- 8 पद
इंजीनियरिंग असिस्टेंट (T&I)- 15 पद
टेक्निकल अटेंडेंट-I- 29 पद
ऐसे होगा सलेक्शन
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)- उम्मीदवारों की प्राथमिक परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके बाद स्किल/एफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट (SPPT) शारीरिक दक्षता की जांच की जाएगी.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 26 वर्ष तक की जाएगी. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है. वहीं ओबीसी (NCL) कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी गई है. इसके साथ ही PwBD (पर्सन विद डिसएबिलिटीज) उम्मीदवारों को आयु में 10 वर्ष की छूट दी गई है.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जनरल, EWS और ओबीसी 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एसटी, एससी, PwBD और ESM उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में कोई राशि नहीं देनी होगी.
ये भी पढ़ें-पूर्व IAS प्रवीण कुमार का अनोखा तरीका, गधों के साथ सड़कों पर घूमने निकले, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें-बचपन में गांव वालों का विरोध, शहर में किराए के घर में रह की पढ़ाई, आज हैं IAS