/newsnation/media/media_files/WInF8eX2UrwNvFnLHPUw.jpg)
Photo-DAEIndia
International Olympiad 2024: ईरान के शहर इस्फ़हान में आयोजित इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में भारत ने परचम लहराया है. भारत को इस ओलंपियाड में चौथी रैंक मिली है. इसमें 5 छात्रों के नाम शामिलहैं. इन 5 छात्रों ने भारत को 2 गोल्ड और 3 सिल्वर दिलाए हैं. ये वे छात्र हैं जो जेईई एडवांस्ड परीक्षा के टॉपर रहे हैं. रिदम केडिया जो छत्तीशगढ़ के हैं, वेद लाहोटी एमपी से हैं, आकर्ष राज सहाय महाराष्ट्र के हैं, भव्य तिवारी उत्तर प्रदेश के हैं और जयवीर सिंग राजस्थान के हैं.
ये सारे छात्र जेईई एडवांस्ड टॉपर थे
वेद लाहोटी को जईई एडवांस्ड में रैंक 1 मिला था. जबकि रिदम केडिया को ऑल इंडिया रैंक 4 मिला था. भव्य तिवारी को एआईआर 19 और जयवीर सिंह को AIR 89 रैंक प्राप्त हुए हैं.इस साल इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड का आयोजन ईरान के शहर इस्फ़हान में हुआ था. भारत के डेलिगेशन का नेतृत्व प्रो. दीपक गर्ग (डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़) और डॉ. शिरीष पठारे (एचबीसीएसई, टीआईएफआर) ने किया था.
🇮🇳 Stellar performances by Indian students continue at the International Olympiads!
— DAE India (@DAEIndia) July 30, 2024
🏅🏅🥈🥈🥈 All 5 students made India proud by bagging 2 Gold and 3 Silver medals at the 54th International Physics Olympiad #IPhO2024 held in Isfahan, Iran, during July 21-29. 1/2@HBCSE_TIFRpic.twitter.com/njgpmQkuOD
12वीं की फिजिक्स ने की काफी मदद
भव्य तिवारी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि नए देश जाकर इंटरनेशनल छात्रों से मिलकर बहुत अच्छा लगा. ईरान और ईरान के लोग बहुत अच्छा मेहमानों का सत्कार करते हैं. जयवीर सिंह ने बताया कि जेईई की तैयारी उनके इस ऑलंपियाज की फाउंडेशन बनाने में काफी मदद की. उन्होंने 11वीं, 12वीं में जईई के लिए जो फिजिक्स पढ़ी थी, उससे ऑलंपियांड में काफी मदद मिली. बता दें, इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में छात्रों को 3 प्रॉब्लम के सॉल्व करने के लिए 5 घंटे का समय दिया था.
भारत के साथ-साथ वियतनाम ने भी चौथा स्थान प्राप्त किया है. फिजिक्स ओलंपियाड में पहला स्थान चीन ने दूसरा स्थान रूस ने और तीसरा स्थान रोमानिया ने प्राप्त किया है. इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में कुल 139 मेडल मिले थे, जिसमें 18 गोल्ड मेडल, 35 सिल्वर मेडल और 53 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-आईबीपीएस आरआरबी CRP XIII 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड