/newsnation/media/media_files/14m3Y7CPn69DjuN1mrGk.jpg)
Photo-social media
IIT Delhi: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली ने डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन में एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की है, जो 20 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल के समय में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए प्रोफेशनल्स को जरूरी स्किल्स सिखाना है.
प्रोग्राम का उद्देश्य
डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन प्रोग्राम खासकर मैनेजर्स, प्रोडक्ट डेवलपर्स, एंटरप्रेन्योर्स, बिजनेस कंसल्टेंट्स और सीनियर एक्जीक्यूटिव्स के लिए तैयार किया गया है. इच्छुक उम्मीदवारों को इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं, इसकी फीस 1,10,000 रुपये + जीएसटी की फीस चुकानी होगी. कोर्स पूरा करने के बाद, प्रतिभागियों को आईआईटी दिल्ली से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जो उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित होगा.
इस प्रोग्राम में क्या है खास
- डिफाइनिंग: समस्याओं को सही तरीके से पहचानना.
- विचार करना (Ideating): नए विचारों की उत्पत्ति.
- प्रोटोटाइपिंग: विचारों को वास्तविकता में बदलने का प्रोसेस
- टेस्टिंग: प्रोटोटाइप का परीक्षण करना.
- जनरेटिव एआई: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नए उपयोग.
- ह्यूमन सेंटर्ड डिजाइन (HCD): मानव केंद्रित डिजाइन दृष्टिकोण.
- पुनरावृत्ति डिजाइन (iterative design): निरंतर सुधार पर काम करना.
- स्थिरता (Sustainability): स्थायी विकास की दिशा में कदम.
सीखने को मिलेगा अवसर
इस प्रोग्राम में प्रतिभागियों को आईआईटी दिल्ली में दो ऑन-कैंपस सेशंस में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा. ये सेशंस फैकल्टी के साथ नेटवर्किंग और सीधी बातचीत के लिए महत्वपूर्ण होंगे, जो सीखने के अनुभव को और समृद्ध बनाएंगे.
प्रोग्राम का संचालन पुरस्कार विजेता प्रोफेसर विजयराघवन एम. चरियार द्वारा किया जाएगा, जो डिजाइन फॉर सस्टेनेबिलिटी, इनोवेशन और पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों में विशेषज्ञता रखते हैं. प्रो. चरियार के पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है, जिसमें एकम इको सॉल्यूशंस जैसे एंटरप्रेन्योरियल वेंचर्स का कार्यान्वयन शामिल है.
ये भी पढ़ें-PM इंटर्नशिप में 130 से ज्यादा कंपनियों में 50 हजार से ज्यादा नौकरी, जानें कौन नहीं कर सकता आवेदन
ये भी पढ़ें-IIM में बिना एंट्रेंस एग्जाम के लें एडमिशन, घर बैठे कर सकते हैं मैनेजमेंट सहित कई कोर्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us