पत्रकारिता का प्रतिष्ठित संस्थान IIMC जल्द बन सकती डीम्ड यूनिवर्सिटी, UGC ने की सिफारिश

आईआईएमसी को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने का विचार नया नहीं है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 2016 में भी योजना को मंजूरी दी थी।

आईआईएमसी को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने का विचार नया नहीं है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 2016 में भी योजना को मंजूरी दी थी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पत्रकारिता का प्रतिष्ठित संस्थान IIMC जल्द बन सकती डीम्ड यूनिवर्सिटी,  UGC ने की सिफारिश

आईआईएमसी जल्द बन सकती है डीम्ड यूनिवर्सिटी

पत्रकारिता में करियर की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर हैं। अब देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईएमसी जल्द ही डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने जा रहा है। यानि कि अब आप पत्रकारिता के साथ ही विज्ञापन और जनसंपर्क में डिप्लोमा की जगह डिग्री हासिल कर पाएंगे।

Advertisment

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की सिफारिश की है।

आईआईएमसी पत्रकारिता के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान में से एक माना जाता है। यहां पत्रकारिता के अलावा विज्ञापन और संपर्क में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है।

बता दें कि पिछले साल यूजीसी ने आईआईएमसी के प्रस्ताव का आकलन करने के लिए माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति बी कुठियाला के नेतृत्व में चार सदस्यों की कमेठी का गठन किया था।

और पढ़ें: IIMC के शिक्षकों पर सीसीएस नियम लागू, सरकार के खिलाफ बयानबाजी पर लगेगी रोक

यूजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'कमेटी की अनुशंसा और निरीक्षण दल के फीडबैक के आधार पर यूजीसी ने सिफारिश की है कि मंत्रालय को 'डे नोवो' श्रेणी के तहत पत्रकारिता संस्थान को आशय पत्र जारी किया जाना चाहिए। इस दर्जे से संस्थान डिप्लोमा की जगह डिग्री प्रदान कर सकेगा।'

'डे नोवो' का संदर्भ ऐसे संस्थान के लिए दिया जाता है जहां ज्ञान के उभरते क्षेत्र में अध्यापन और शोध को बढ़ावा दिया जाता है।

आईआईएमसी को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने का विचार नया नहीं है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 2016 में भी योजना को मंजूरी दी थी।

आईआईएमसी का पिछले पांच साल में विस्तार हुआ है। दिल्ली और ढेंकानाल के अलावा जम्मू, अमरावती, कोट्टायम और एजल में नया कैंपस खोला गया है।

और पढ़ें: Bihar BPSC Civil Services Prelims 2018 : रजिस्ट्रेशन की नोटिफिकेशन हुई जारी, इन आसान तरीकों से करें पेमेंट

Source : News Nation Bureau

IIMC UGC Deemed university Indian Institute of mass communication HRD Ministry Journalism college
      
Advertisment