TS EAMCET 2017: ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुए रैंक कार्ड

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए हैं।

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
TS EAMCET 2017: ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुए रैंक कार्ड

TS EAMCET 2017 (फाइल फोटो)

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए हैं।

Advertisment

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने TS EAMCET 2017 परीक्षा 12 मई को आयोजित की गई थी। इसके बाद 14 मई को यूनिवर्सिटी ने प्रारंभिक आंसर-की रिलीज की थी।

आंसर-की TS EAMCET की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की गई थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट के जरिए परिक्षार्थियों को रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी थी।

और पढ़ें: JIPMER की परीक्षा के लिये आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कैसे डाउनलोड करें

एग्जाम के लिए कुल 2,20,070 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 1,41,054 छात्रों ने इंजीनियरिंग के लिए और 79,013 ने एग्रीकल्चर और फार्मा कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

इंजीनियरिंग एंट्रेंस 246 केंद्रों पर जबकि एग्रीकल्चर व फार्मा टेस्ट 154 केंद्रों पर आयोजित किया गया था।

और पढ़ें: DU में शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन्स, कट ऑफ में होगा इजाफा

Source : News Nation Bureau

ts eamcet Telangana State Council of Higher Education TSCHE ts eamcet 2017 result 2017
      
Advertisment