कोरोना संक्रमित या कंटेनमेंट जोन के छात्र 14 अक्टूबर को दे सकते हैं NEET का Exam

सुप्रीम ने सोमवार को 14 अक्टूबर को उन छात्रों के लिए नीट की परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी है जो कोविड-19 संक्रमण के कारण या कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण इसमें उपस्थित नहीं हो पाए थे. परीक्षा के परिणाम 16 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
jee neet exam

NEET 2020( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

NEET Result 2020: नीट के छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. आज सोमवार को नीट परीक्षा का रिजल्ट नहीं घोषित किया जाएगा. दरअसल, कोरोना के कारण जो छात्र नीट की प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाए थे उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है. सुप्रीम ने सोमवार को 14 अक्टूबर को उन छात्रों के लिए नीट की परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी है जो कोविड-19 संक्रमण के कारण या कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे.

Advertisment

वहीं बता दें की अब नीट का रिजल्ट 16 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट नीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट- 

1. सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद नीट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि (Date of Birth) सब भर कर Submit करें.
4. आपका रिजल्ट स्किन पर आ जाएगा.
5. अपना रिज्लट डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़ें: डीयू कट-ऑफ 100 फीसदी तक पहुंचा, छात्र निकायों में चिंता

गौरतलब है कि महामारी कोरोना वायरस के कारण नीट की परीक्षा दो बार टालने के बाद पूरे देश में 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी. मूल रूप से यह परीक्षा 3 मई को होनी थी और फिर बाद में इसे 26 जुलाई के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. नीट परीक्षा के लिए करीब 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था.  नीट परीक्षा के लिए जहां 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं उत्तर भारत में सबसे अधिक 320 परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश में और महाराष्ट्र में 615 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसके अलावा 322 परीक्षा केंद्र केरल में थे.

Source : News Nation Bureau

नीट रिजल्ट Supreme Court एमपी-उपचुनाव-2020 NEET NEET Result 2020 SC सुप्रीम कोर्ट NEET Result neet exam
      
Advertisment