/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/57-Supreme-court.jpg)
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 26 जून से पहले जारी हों NEET Result 2017 (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को NEET रिज़ल्ट घोषित करने की अनुमति दी है। साथ ही मेडिकल एडमिशन प्रक्रिया को शुरु करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के उस अंतरिम आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें हाई कोर्ट ने NEETरिज़ल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को 26 जून से पहले Neet के नतीजे जारी करने का आदेश दिया है।
बता दें कि 24 मई को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच ने एक छात्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए 7 जून तक NEET परीक्षा के नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाई कोर्ट्स को NEET 2017 परीक्षा परिणामों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई न करने का आदेश दिया है।
SC allows CBSE to declare NEET results, stays Madras HC interim order restraining publication of results of NEET for admission to MBBS & BDS pic.twitter.com/K8zAOaigVJ
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
मनोरंजन: इरफान खान ने शुरू की हॉलीवुड फिल्म Puzzle की शूटिंग, फैंस के लिए शेयर की ये सेल्फी
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau