/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/07/Odisha-Chief-Minister-and-BJD-supremo-Naveen-Patnaik-23-5-97.jpg)
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने जेईई एडवांस्ड ऑनलाइन परीक्षा के पंजीकरण के समय को बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने 10 दिन की मोहलत मांगी है. पटनायक ने कहा कि प्रदेश में अभी तक इंटरनेट दुरुस्त नहीं हो पाया है. फानी तूफान की वजह से इंटरनेट प्रभावित हो गया था.
Odisha CM Naveen Patnaik writes to Union Minister Prakash Javadekar urging him to postpone JEE (Advanced) 2019 online registration by 10 days as mobile and data connectivity has been disrupted in the state due to #CycloneFani. (File pics) pic.twitter.com/vZWigsRcCB
— ANI (@ANI) May 7, 2019
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में हो रही दिक्कत
बता दें कि पिछले दिनों आए चक्रवाती फानी तूफान ने ओडिशा में काफी कहर बरपाया था. जान-माल की भारी क्षति पहुंची थी. बिजली और मोबाइल कनेक्टिविटी में सुधार किया जा रहा है. अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. फानी की वजह से इंटरनेट भी काफी प्रभावित हआ था. अभी तक पहले की स्थिति में नहीं पहुंच पाई है. इसलिए विद्यार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जावडेकर से आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की है.
HIGHLIGHTS
- 10 दिन की मोहलत मांगी
- फानी ने ओडिशा में बरपाया कहर
- नवीन पटनायक ने प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र