logo-image

नवीन पटनायक ने प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र, JEE के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 10 दिन की मांगी मोहलत

पटनायक ने कहा कि प्रदेश में अभी तक इंटरनेट दुरुस्त नहीं हो पाया है, फानी तूफान की वजह से दिक्कत खड़ी हो रही है

Updated on: 07 May 2019, 06:54 PM

highlights

  • 10 दिन की मोहलत मांगी
  • फानी ने ओडिशा में बरपाया कहर
  • नवीन पटनायक ने प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र

नई दिल्ली:

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने जेईई एडवांस्ड ऑनलाइन परीक्षा के पंजीकरण के समय को बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने 10 दिन की मोहलत मांगी है. पटनायक ने कहा कि प्रदेश में अभी तक इंटरनेट दुरुस्त नहीं हो पाया है. फानी तूफान की वजह से इंटरनेट प्रभावित हो गया था.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में हो रही दिक्कत

बता दें कि पिछले दिनों आए चक्रवाती फानी तूफान ने ओडिशा में काफी कहर बरपाया था. जान-माल की भारी क्षति पहुंची थी. बिजली और मोबाइल कनेक्टिविटी में सुधार किया जा रहा है. अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. फानी की वजह से इंटरनेट भी काफी प्रभावित हआ था. अभी तक पहले की स्थिति में नहीं पहुंच पाई है. इसलिए विद्यार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जावडेकर से आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की है.