AIIMS पेपर लीक मामले मे नया मोड़, जांच समिति ने कहा नहीं हुआ लीक

एम्स में एमबीबीएस की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्र की कॉपी बाहर आने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद पेपर लीक हुआ है। इस मामले में एम्स ने एक जांच समिति गठित की थी।

एम्स में एमबीबीएस की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्र की कॉपी बाहर आने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद पेपर लीक हुआ है। इस मामले में एम्स ने एक जांच समिति गठित की थी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
AIIMS पेपर लीक मामले मे नया मोड़, जांच समिति ने कहा नहीं हुआ लीक

AIIMS (फाइल)

एम्स में एमबीबीएस की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्र की कॉपी बाहर आने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद पेपर लीक हुआ है। इस मामले में एम्स ने एक जांच समिति गठित की थी। समिति ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पेपर लीक नहीं हुआ था।

Advertisment

पेपर लीक से संबंधित रिपोर्ट में कहा गया है कि एक केंद्र में कुछ अभ्यर्थियों ने कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर नकल जरूर की थी। सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार परीक्षा परिणाम में कोई देरी नहीं की जाएगी और जल्द ही रिजल्ट आ जाएंगे।

समिति ने रिपोर्ट में कहा है कि उत्तर प्रदेश के एक परीक्षा केंद्र में अधिकारियों के साथ मिली भगत के बाद नकल में शामिल थे, इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी गई है।

समिति ने आईटी टीम की मदद से उस केंद्र की पहचान कर ली है जहां पर यह गड़बड़ी हुई है।

बता दें कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 28 मई को पूरे देश में कई केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। 2.8 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

और पढ़ें: ममता बनर्जी ने कहा, नोटबंदी से किसान संकट में, मोदी सरकार को कर्ज माफ करना होगा

और पढ़ें: गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में बड़ी चूक, स्पेन-मोरक्को की सीमा को बताया भारत-पाक बॉर्डर

Source : News Nation Bureau

AIIMS mbbs paper leak question paper leak Entrance Test
      
Advertisment