logo-image

NEET और JEE परीक्षा के छात्रों के लिए Guidelines जारी, इन बातों का रखना होगा ध्यान

National Testing Agency (NTA) ने NEET और JEE परीक्षा के लिए गाइडलाइंस (Guidlines) जारी कर दिया हैं. सभी परीक्षार्थीयों को इन बातों का खास ध्यान रखना होगा.

Updated on: 25 Aug 2020, 01:15 PM

नई दिल्ली:

National Testing Agency (NTA) ने NEET और JEE परीक्षा के लिए गाइडलाइंस (Guidlines) जारी कर दिया हैं. सभी परीक्षार्थीयों को इन बातों का खास ध्यान रखना होगा. छात्रों के एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम बताए गए हैं. बता दें कि इस मामले में मई को घोषणा की गई थी कि नीट परीक्षा जुलाई को और आईआईटी जेईई मेन 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को होगी.

लेकिन फिर घोषणा हुई कि कोरोना संकट के चलते परीक्षा टाल दी गई हैं और अब ये परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएंगी. 1 से 6 सितंबर तक जेईई मेन परीक्षा जबकि जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को कराने की घोषणा की गई है. इसके अलावा 13 सितंबर को नीट की परीक्षा आयोजित की जानी है.

छात्र इन बातों का रखें ध्यान-

1. सभी छात्रों को 6 feet की दूरी बनाकर रखनी होगी

2. सभी छात्रों का परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले तापमान मापा जाएगा.

3. छात्रों जिनका तापमान 37.4C/99.4F से कम होगा उसी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी.

4. जिनको बुखार या तापमान ज़्यादा होगा उनके लिए एक अलग कमरे का इंतज़ाम किया गया है जिसमें बैठकर वो परीक्षा दे सकेंगे.

5. हर छात्र को self Declaration देना होगा कि वो कोरोना Positive नहीं है और न ही किसी कोरोना के मरीज़ के संपर्क में आए हैं.

6. छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से हाथ भी धोना होगा.

7. सभी बच्चों को घर से transparent पानी की बोतल लाने के लिए कहा गया है क्योंकि सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं की जाएगी.

8. सभी बच्चों को परीक्षा केंद्र में नया three ply face mask, Hand gloves दिया जाएगा , जिसकों पहनना अनिवार्य होगा.

9. सभी छात्रों को Admit card में परीक्षा केंद्र के map का hyper link भी दिया जाएगा ताकि पहुंचने में आसानी हो.