देश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) स्नातक स्तर परीक्षा 2018 का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया।
परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट नीट की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर देख सकते हैं।
नीट परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।
मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट किया था, 'सीबीएसई ने सूचना दी है कि नीट का रिजल्ट आज (सोमवार) घोषित किए जाएंगे।'
देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में दाखिले के लिए 6 मई को नीट परीक्षा 2018 का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 13.36 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
नीट परीक्षा का उत्तर शीट 25 मई को जारी किया गया था।
कड़े इंतजाम के बीच हुई थी परीक्षा
नीट परीक्षा के पेपर लीक ना हो इसके लिए सीबीएसई ने कड़े इंतजाम कर रखे थे। इस बार केंद्र पर प्रशिक्षित सीबीएसई व केंद्रीय विद्यालय संगठन के शिक्षक ही तैनात थे।
साथ ही शिक्षकों के मोबाइल, ब्लूटूथ, कैमरा आदि का प्रयोग पर रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा परीक्षा केद्रों पर बोर्ड के अधिकारी को ही प्रश्न पत्र खोलने दिया गया था।
और पढ़ें: 'जकड़े' हुए एनसीईआरटी के सिलेबस को घटाकर आधा किया जाएगा: जावड़ेकर
Source : News Nation Bureau