/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/31/39-neet.jpg)
25 साल से अधिक उम्र के छात्र भी देंगे NEET परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल से ज़्यादा उम्र के छात्रों को NEET परीक्षा में शामिल होने के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तारीख़ को भी बढ़ाकर 5 अप्रैल तक कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए NEET परीक्षा में शामिल होने की उम्र सीमा 17 से 25 के बीच थी। जबकि ओबीसी और अनूसुचित जाति और जनजातियों के लिए ये सीमा 17 से 30 साल तक थी।
हालांकि इस परीक्षा के लिए उम्र रहते हुए अधिकतम तीन बार ही परीक्षा दी जा सकती है। इस नियम में कोर्ट ने फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है।
साफ है कि इस फैसले की वजह से सामान्य वर्ग के उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है जो उम्र की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे थे।
ये भी पढ़ें- इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोले, नरेंद्र मोदी भारत के तीसरे सफल प्रधानमंत्री
Source : News Nation Bureau