SC का आदेश-नीट के जरिए ही होगा तमिलनाडु के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को राज्य के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (नीट) 2017 के तहत काउंसलिंग कराने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को राज्य के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (नीट) 2017 के तहत काउंसलिंग कराने का आदेश दिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
SC का आदेश-नीट के जरिए ही होगा तमिलनाडु के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को राज्य के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (नीट) 2017 के तहत काउंसलिंग कराने का आदेश दिया है। मेडिकल काउंसलिंग 24 अगस्त यानि गुरूवार से शुरू होनी है।

Advertisment

कोर्ट ने यह भी कहा है कि सभी एडमिशन केवल नीट के जरिए ही होने चाहिए और काउंसलिंग 4 सितंबर पूरी हो जाए। कोर्ट ने कहा कि नीट पर तमिलनाडु सरकार के अध्यादेश को मंजूरी नहीं दी जा सकती। ना ही राज्य को नीट से छूट मिल सकती है। ऐसे में तमिलनाडु को कॉमन मेडिकल एंट्रेस टेस्ट या नीट को ही मान्यता देनी पड़ेगी।  

पिछले सप्ताह कोर्ट ने तमिलनाडु में नीट 2017 के तहत होने वाले एडमिशन प्रकिया पर रोक लगा दी थी। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल से सलाह कर तमिलनाहु सरकार के अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी। जिसमें छात्रों को नीट में शामिल होने से छूट मांगी गई थी।

इसे भी पढ़ें: लो आ गये अच्छे दिन, AIIMS में 500 तक के टेस्ट फ्री 

Source : News Nation Bureau

Tamilnadu neet exams 2017
      
Advertisment