रविवार को देश के 140 शहरों में कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस एग्जाम के लिए पूरे देश में 381 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं केवल उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो 43 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईएम लखनऊ कर रहा है। इस टेस्ट के जरिए देश के 19 आईआईएम और करीब 150 से अधिक प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिला होगा।
एग्जाम दो शिफ्ट में किया जाएगा जिसमें पहला एग्जाम सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, और दूसरा 2.30 बजे से 5.30 बजे के मध्य होगी। परीक्षार्थियों को ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्हें सुबह 7.30 तक ही पहले एग्जाम की रिपोर्टिंग देनी होगी।
वहीं दूसरी शिफ्ट के एग्जाम के लिए 1 बजे ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग देना है।
वहीं 3 घंटे के एग्जाम को भी 3 भागों में बांटा गया है। जिसमें हर भाग के लिए 1-1 घंटा समय रहेगा। परीक्षार्थी कैट की वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
और पढ़ें: 26/11 आतंकी हमला: वो 72 घंटे जिसने बदल दी मुंबई की सूरत
और पढ़ें: दूसरे चरण की वोटिंग आज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी डालेंगे वोट
Source : News Nation Bureau