/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/24/76-Deshmukhn.jpeg)
मुंबई यूनिवर्सिटी के कुलपति संजय देशमुख बर्खास्त (फाइल फोटो)
मुंबई यूनिवर्सिटी के कुलपति संजय देशमुख को बर्खास्त कर दिया गया है। एक आधिकारिक घोषणा में बताया गया है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी.राव ने मंगलवार शाम मुंबई यूनिवर्सिटी के कुलपति संजय देशमुख को बर्खास्त कर दिया।
देशमुख पर लापरवाही, अप्रैल-मई में हुए सभी परीक्षा का परिणाम ऑन स्क्रीन मार्किंग सिस्टम के तहत घोषित करने में विफल रहने का आरोप है।
पिछले दिनों मुंबई यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति भालचंद्र मुणगेकर ने कहा था कि परीक्षा परिणामों के ऑनलाइन मूल्यांकन से परिणामों में देरी होगी।
Maharashtra Governor removes Dr. Sanjay Deshmukh as VC of Mumbai University for gross negligence 1/2
— ANI (@ANI) October 24, 2017
पूर्व कुलपति भालचंद्र समेत कई अभिभावकों ने मांग की थी कि देशमुख को राज्यपाल तुरंत हटाएं और नए कुलपति का चयन प्रक्रिया शुरु करें।
और पढ़ें: NPA के बोझ तले दबे सरकारी बैंकों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये मंजूर
Source : News Nation Bureau