logo-image

KLUEEE Results 2017: एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट हुए डिक्लेयर, यहां चेक करें अपना रैंक कार्ड

केएलयूईईई इंजीनियरिंग एग्जाम के रिजल्ट्स गुरुवार को घोषित किए गए हैं। इस एग्जाम में देश भर के करीब 35 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।

Updated on: 04 May 2017, 02:30 PM

नई दिल्ली:

केएलयूईईई इंजीनियरिंग एग्जाम के रिजल्ट्स गुरुवार को घोषित किए गए हैं। इस एग्जाम में देश भर के करीब 35 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। यह एग्जाम केएल यूनीवर्सिटी के द्वारा अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कराया जाता है।

इसमें होने वाले सभी एडमिशन रैंक के हिसाब से होते हैं। इसलिए सभी एप्लीकेंट के लिए अच्छी रैंक बहुत महत्वपूर्ण होती है। आपने इस एंट्रेस एग्जाम को दिया है तो आप अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.kluniversity.in पर चेक कर सकते हैं।

और पढ़ें: तेलंगाना बोर्ड ने 10 वीं क्लास का रिजल्ट किया जारी, इंटरनेट कैफे में उमड़ी छात्रों की भीड़

कोनेरु लक्ष्मैया यूनिवर्सिटी हर साल यह इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम करवाती है। इस साल यह एग्जाम 16 अपैल को लिखित और 20 अप्रैल को ऑनलाइन टेस्ट हुआ था। यह एग्जाम आंध्र प्रदेश में करवाया जाता है। यूनिवर्सिटी ने KLUEEE तेलंगाना और देश के अन्य राज्यों में 29, 30 अप्रैल और 1 मई करवाया था।

इन स्टेप्स से देखें अपने रिजल्ट

1. सबसे पहले अपने ब्राउजर में ऊपर दी गई वेबसाइट खोलें।

2. होम पेज पर KLUEEE 2017 Results पर क्लिक करें।

3. दिए गए ऑप्शन में अपना एप्लीकेशन नंबर डालें।

4. सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा।

5. आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

और पढ़ें: मई के दूसरे हफ्ते में आ सकते हैं  West Bengal 10th Results