अब IIT खड़गपुर में होगी MBBS की पढ़ाई, 2019 से होगा सत्र शुरू

इंजीनियरिंग की पढ़ाईके लिये प्रसिद्ध आईआईटी खड़गपुर अब इंजीनियरिंग के अलावा मेडिकल कोर्स भी शुरू करने वाला है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अब IIT खड़गपुर में होगी MBBS की पढ़ाई, 2019 से होगा सत्र शुरू

इंजीनियरिंग की पढ़ाईके लिये प्रसिद्ध आईआईटी खड़गपुर अब इंजीनियरिंग के अलावा मेडिकल कोर्स भी शुरू करने वाला है।

Advertisment

ये देश का पहला ऐसा इंस्टीट्यूट होगा जो मेडिकल का कोर्स शुरू करेगा। 50 छात्रों के साथ 2019 से पहले सत्र की शुरूआत की जाएगी।

इसके लिये 400 बेड का एक अस्पताल भी कैंपस में तैयार किया जा रहा है। जो 2018 से मरीजों को एडमिट करना शुरू कर देगा। हालांकि इसके पहले संस्थान मेडिकल काउंसिल की अनुमति लेगा।

आईआईटी खड़गपुर के उप निदेशक श्रीमन कुमार भट्टाचार्य ने कहा, 'पहले एमबीबीएस की कोर्स के पहले बैच के लिये छात्रों की संख्या 50 होगी।'

ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामला: जयललिता को नहीं ठहराया जाएगा दोषी, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

इन छात्रों को एमबीबीएस की डिग्री आईआईटी खड़गपुर द्वारा प्रदान किया जाएगा। हालांकि अभी तक एडमिशन की प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

LIVE: हैदराबाद में IPL 10 ओपनिंग सेरेमनी शुरू, सचिन, गांगुली, सहवाग का 'जय हो' की धुन के साथ स्वागत

उन्होंने बताया, 'हमें इस बात की स्वतंत्रता होगी कि हम मेडिकल कोर्स के लिए एडमिशन एंट्रेंस अपने हिसाब से लेंगे। साथ ही ये जरूरी नहीं होगा कि हम छात्रों को NEET से लेंगे। जितने आईआईटी हैं, उनका अपना एक अलग कानून है, जिसके आधार पर ही वे इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कंडक्ट कराते हैं...लेकिन इस संबंद में अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है।'

ये भी पढ़ें:  नोटबंदी फर्जीवाड़े मामले में एक्सिस बैंक के पूर्व ब्रांच मैनेजर विनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर

उन्होंने बताया कि इस कोर्स को शुरू करने और मेडिकल कॉलेज को लेकर मकसद है कि मरीजों की जरूरतों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ये एक अनुसंधान अस्पताल बनें, जिससे मरीजों को इसका फायदा मिल सके। साथ ही मेडिकल क्षेत्र में रिसर्च को बढावा देने के लिए ही कोर्स को शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: चीन को दलाई लामा का जवाब, भारत ने कभी भी नहीं उठाया उनका राजनयिक लाभ

Source : News Nation Bureau

kharagpur Medical Course IIT
      
Advertisment