/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/09/45-701922-654914-637546-prakash-javadekar-pti.jpg)
मानव विकास संसाधन मंत्रालय ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी दिल्ली और बॉम्बे के अलावा बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) को आज उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दे दिया। इसके अलावा निजी संस्थानों में मनीपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, बिट्स पिलानी और जियो इंस्टीट्यूट को भी उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा मिल गया है।
उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्राप्त करने के लिए यूजीसी को जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय समेत 103 आवेदन मिले थे।
केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर इन संस्थानों के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से एक और मील का पत्थर स्थापित करने वाली गुणवत्तापूर्ण पहल की गई। विशेषज्ञ समिति की ओर से उत्कृष्ट संस्थानों का चयन किया गया है और आज हम छह विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर रहे हैं जिसमें 3 सार्वजनिक क्षेत्र के और 3 निजी क्षेत्र के संस्थान शामिल हैं।
Yet another landmark quality initiative of @narendramodi Government. The #InstituteofEminence are selected by the Experts Panel & today we are releasing list of 6 universities - 3 each in public and private sector. #TransformingEducation#48MonthsOfTransformingIndia@PIB_India
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 9, 2018
जावडेकर ने उत्कृष्ठ संस्थानों की सूची में शामिल होने वाले संस्थानों को बधाई दी।
आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे और आईआईएससी के सरकार की ओर से फंडिंग की जाएगी। वहीं निजी संस्थानों को अगले पांच साल में सरकार की ओर से 1000 करोड़ रुपये की सरकारी अनुदान मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु में IIIT के छात्र का कमाल, गूगल से मिला 1.2 करोड़ का ऑफर
Source : News Nation Bureau