गेट 2017 रिजल्ट: IIT रुड़की ने घोषित किया रिजल्ट, यहां देखें नतीजे

गेट एग्जाम के आंसर कीज 27 फरवरी को ही जारी कर दिए गए थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
गेट 2017 रिजल्ट: IIT रुड़की ने घोषित किया रिजल्ट, यहां देखें नतीजे

फाइल फोटो

ग्रेजुएट एप्टिटयूड टेस्ट 2017(GATE) का रिजल्ट रविवार को अनाउंस कर दिया गया है। यह एग्जाम पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स (एमई, एमटेक, डायरेक्ट पीएचडी) के लिए हुआ था।

Advertisment

इस साल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ रुड़की ने गेट का एग्जाम लिया था। यह एग्जाम 4, 5, 11 और 12 फरवरी को लिए गए थे। 23 पेपर ऑनलाइन लिए गए थे, जिनमें से किसी एक में अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे।

बता दें कि गेट एग्जाम के आंसर कीज 27 फरवरी को ही जारी कर दिए गए थे। आप http://www.gate.iisc.ernet.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सिर्फ इंजीनियरिंग की डिग्री के सहारे नहीं मिलेगी नौकरी, जॉब से पहले करनी होगी इंटर्नशिप

क्या है GATE

ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)अखिल भारतीय परीक्षा है। इसमें इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के अलग-अलग अंडरग्रेजुएट सब्जेक्ट का टेस्ट लिया जाता है। नेशनल कोऑर्डिनेशन बोर्ड गेट और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से गेट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और सात आईआईटी मिलकर संयुक्त रूप से करते हैं।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने धर्मशाला टेस्ट में लगाया अर्धशतकों का 'पंच', बनाया सीरीज का अनोखा रिकॉर्ड

Source : News Nation Bureau

News in Hindi gate results IIT rookee gate 2017
      
Advertisment