Advertisment

Gate 2020 Exam: गेट 2020 का जारी हुआ Exam Schedule, Direct link से करें Check

Gate 2020 परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर चेक किया जा सकता है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
Gate 2020 Exam: गेट 2020 का जारी हुआ Exam Schedule, Direct link से करें Check

Gate 2020 Exam: गेट 2020 का जारी हुआ Exam Schedule( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gate 2020 Exam Schdule Released: आईआईटी (IIT) समेत देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering) में एमटेक प्रोग्राम (M.Tech) में दाखिले के लिए गेट परीक्षा 2020 का कैलेंडर आज जारी कर दिया गया है. पहली बार गेट परीक्षा अलग-अलग सेशन में आयोजित की जाएगी. इस बार गेट परीक्षा चार दिन के अलग-अलग सेशन में आयोजित की जाएगी. सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineer) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स (Mechanical Engineering Course) का पेपर दो सेशन और अन्य 23 पेपर एक सेशन में होंगे.
Gate 2020 परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर चेक किया जा सकता है. गेट परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी किए जाएंगे. इस बार परीक्षा दो शिफ्ट में होगी.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली के स्‍कूलों में आज से शुरू हो रही है नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया, जानें Details

पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. इस बार गेट परीक्षा 2020, 1 फरवरी 2020 से लेकर 9 फरवरी 2020 तक आयोजित की जानी है.

Gate 2020 Exams के बारे में (About GATE 2020 Exam)
Gate 2020 Exams ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा है जिसके जरिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी एवं अन्य) में एमटेक, एमई और पीएचडी जैसे मास्टर व डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है. इसके अलावा देश की बहुत सी PSU कंपनियां भी इसी परीक्षा के जरिए भर्तियां करती हैं. यही नहीं बहुत सी स्कॉलरशिप के लिए भी इसी परीक्षा के प्राप्तांक मान्य होते हैं.

यह भी पढ़ें: Career Guidance: Acting में इन कोर्स को करके बना सकते हैं बेहतरीन करियर, कमाएं लाखों

इस परीक्षा के लिए क्या है एलिजिबिलिटीGate 2020 Exams देने के लिए चार वर्षीय इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी की बैचलर डिग्री हो (B.E./ B.Tech./ B.Pharm.) या जिन्होंने आर्किटेक्चर में बैचलर किया होना चाहिए.

आपको यह भी बता दें कि गेट का स्कोर तीन साल के लिए मान्य रहता है. इस टेस्ट को आप कितनी भी बार दे सकते हैं. इसके प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है.

Direct Link to check GATE 2020 Exam Schedule 

HIGHLIGHTS

  • गेट परीक्षा 2020 के लिए जारी हुआ एग्जाम शिड्यूल. 
  • Gate 2020 परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर चेक किया जा सकता है.
  • गेट परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी किए जाएं

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Education News Gate Admit Card Gate Exam Schedule GATE EXAM 2020 Gate 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment