Advertisment

DU में पंजीकरण की प्रक्रिया खत्म, तीन साल में सबसे ज्यादा आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में दाखिले के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई. स्नातक पूर्व पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 5.63 लाख छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जो बीते तीन बरस में सबसे ज्यादा है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

Education news in Hindi( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में दाखिले के लिए पंजीकरण (DU Registration) कराने की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई. स्नातक पूर्व पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 5.63 लाख छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जो बीते तीन बरस में सबसे ज्यादा है. विश्वविद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए 1,83,674 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है जबकि एम.फिल और पीएचडी के लिए 34,306 छात्रों ने आवेदन किया है.

और पढ़ें: अदालत ने यूजीसी के परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों के खिलाफ याचिका वापस लेने की अनुमति दी

डीयू की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा सीबीएसई बोर्ड के 2,85,128 छात्रों ने आवेदन किया है. इसके बाद हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12,272 तथा काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स के 11,521 छात्रों ने आवेदन किया है.

आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 1,42,526 आवेदन दिल्ली से आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश से 66,657 और हरियाणा से 50,701 आवेदन आए हैं. डीयू ने बताया कि 5,63,351 विद्यार्थियों ने स्नातक पूर्व (अंडरग्रेजुएट) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया है जिनमें से 3,53,171 ने भुगतान किया है. 

Source : Bhasha

दिल्ली यूनिवर्सिटी Education News In Hindi delhi university डीयू रजिस्ट्रेशन DU Registration एजुकेशन न्यूज इन हिंदी du डीयू
Advertisment
Advertisment
Advertisment