Advertisment

DU Admission 2017: सेंट स्टीफन कॉलेज ने निकाली पहली कट ऑफ लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
DU Admission 2017: सेंट स्टीफन कॉलेज ने निकाली पहली कट ऑफ लिस्ट

सेंट स्टीफन कॉलेज ने निकाली पहली कट ऑफ लिस्ट (फाइल)

Advertisment

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है। जिन स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.ststephens.edu पर जाकर कट ऑफ मार्क्स देख सकते हैं।

इस लिस्ट के जारी होने से जो छात्र लंबे वक्त से इंतजार में थे उन्हें थोड़ी सी राहत मिली है। इस कट ऑफ लिस्ट में बीए प्रोग्राम की कटऑफ 96.5, कॉमर्स में 97 और ह्यूमेनिटीज में 95 रखी गई है।

सेंट स्टीफन पहले मंगलवार सुबह ही कट ऑफ लिस्ट जारी करने वाली थी लेकिन जब डीयू ने डेडलाइन बढ़ाई तो कॉलेज ने सेंट स्टीफन कॉलेज ने आधी रात को जारी करने को कहा। बाद में कॉलेज ने बुधवार को कटॉफ जारी किया।

पिछली साल हाईएस्ट कट ऑफ कॉलेज का कॉमर्स छात्रों के लिए 99 प्रतिशत रहा था।

और पढ़ें: 10वीं का रिज़ल्ट हुआ घोषित, 88.74% फीसदी छात्र पास, यहां चेक करें

और पढ़ें: IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में छात्रों को कुर्ता-पायजामा पहनने का फरमान

Source : News Nation Bureau

first cut off st stephens college delhi universitys list at st stephens edu to its undergraduate courses
Advertisment
Advertisment
Advertisment