logo-image

CLAT Result 2017: क्लैट परीक्षा में रजत मालू ने किया टॉप, नतीजे यहां देखें

देश की 18 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)के नतीजे जारी हो गए है।

Updated on: 29 May 2017, 11:58 PM

नई दिल्ली:

देश की 18 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)के नतीजे जारी हो गए है। नतीजे और मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार Clat.ac.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। CLAt 2017 के नतीजों में जयपुर के रजत मालू ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में पहला स्थान पाया है। मालू को 196 अंको में से 154.25 अंक मिले है।

इस परीक्षा का आयोजन इस साल चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) ने कराया था। सीएनएलयू ने नतीजों के साथ सीरियल वाइज मेरिट लिस्ट भी जारी की है। इस साल क्लैट परीक्षा का आयोजन 14 मई, 2017 को किया गया था। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड थी।

ऐसे देखें रिजल्ट
http://www.clat.ac.in पर जाएं
उसके बाद To view the All India Rank of CLAT 2017 Click here पर क्लिक करें
रजिस्टर्ड ईमेल आईडी व पासवर्ड डालें और लॉग-इन करें

और पढ़ें: CBSE स्कूलों और केंद्रीय विद्यालयों में 10वीं कक्षा तक हिन्दी पढ़ना हो सकता है जरूरी

ऐसे होगा सीट का एलोकेशन

सीट का एलोकेशन करने के लिए 5 जून को पहली मेरिट-कम-प्रेफरेंस पर आधारित इंडिकेटिव सीट एलोकेशन लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में आवटिंत सीट को उम्मीदवार को लॉक करना होगा। अगर इसमें आवंटिट सीट को लॉक नहीं कराया तो दूसरा मौका 8 जून को मिलेगा। इंडिकेटेड सीट लॉक कराने के लिए 50,000 रुपये काउंसलिंग फीस देना होगा।

एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें