केंद्र ने दी उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए 22,660 करोड़ की मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की दिशा में शोध एवं नवाचार को बढ़ाने एवं पिछड़े राज्यों में तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए सोमवार को बड़े फैसले किये जिसके तहत कुल 22660 करोड़ की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी गयी। एक हजार करोड़ रुपए के सरकारी निवेश से उच्च शिक्षा एजेंसी की स्थापना को मंजूरी भी दी गयी ।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की दिशा में शोध एवं नवाचार को बढ़ाने एवं पिछड़े राज्यों में तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए सोमवार को बड़े फैसले किये जिसके तहत कुल 22660 करोड़ की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी गयी। एक हजार करोड़ रुपए के सरकारी निवेश से उच्च शिक्षा एजेंसी की स्थापना को मंजूरी भी दी गयी ।

author-image
sankalp thakur
New Update
केंद्र ने दी उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए 22,660 करोड़ की मंजूरी

फाइल फोटो

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की दिशा में शोध एवं नवाचार को बढ़ाने एवं पिछड़े राज्यों में तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए सोमवार को बड़े फैसले किये जिसके तहत कुल 22660 करोड़ की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी गयी। एक हजार करोड़ रुपए के सरकारी निवेश से उच्च शिक्षा एजेंसी की स्थापना को मंजूरी भी दी गयी ।

Advertisment

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि इस साल के बजट में इस एजेंसी की स्थापना की घोषणा की गयी थी। इसलिए आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों में विश्व स्तरीय अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, भवनों और छात्रावासों के निर्माण के लिए उच्च शिक्षा वित्त एजेंसी (हेफा) आर्थिक मदद करेगी लेकिन यह सहायता राशि परियोजना विशेष के आधार पर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि तीन साल में 20 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

Source : News Nation Bureau

Gov pass Eucation fund higher education
Advertisment