JEE Main Results 2018ः बोर्ड आज जारी करेगा रिजल्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (JEE MAIN 2018) का रिजल्ट आज आएगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
JEE Main Results 2018ः बोर्ड आज जारी करेगा रिजल्ट

सांकेतिक चित्र

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (JEE MAIN 2018) का रिजल्ट आज आएगा। रिजल्ट करीब 11 बजे आएगा।

Advertisment

सीबीएसई देश भर के कई तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए छात्रों के चयन हेतु हर साल जेईई परीक्षा का आयोजन करता है। इसका आयोजन दो चरणों में होता है, जेईई मेन और जेईई अडवांस्ड।

जेईई मेन का आयोजन सीबीएसई करता है जबकि जेईई अडवांस्ड का आयोजन अलग-अलग आईआईटी करता है। इस बार ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल को जबकि ऑनलाइन एग्जाम का 15-16 अप्रैल को हुआ था।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

1. सबसे पहले जईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं
2. JEE Mains Results 2018 लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें।
4. रिजल्ट डिस्पले होने पर इसका प्रिंटआउट रख लें।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

IIT JEE Results CBSE Results exam results 2018 CBSE
      
Advertisment