CBSE 12th Results 2017: नोएडा की रक्षा गोपाल ने पूरे देश में किया टॉप , 99.6% किये हासिल

नोएडा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत अंकों (Arts) के साथ पूरे देश में टॉप किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
CBSE 12th Results 2017: नोएडा की रक्षा गोपाल ने पूरे देश में किया टॉप , 99.6% किये हासिल

रक्षा गोपाल (ANI)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। नोएडा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत अंकों (Arts) के साथ पूरे देश में टॉप किया है। चंडीगढ़ के डीएवी सेक्टर-8 स्कूल से भूमि सावंत ने दूसरा स्थान हासिल किया है। विज्ञान स्ट्रीम की भूमि का स्कोर 100 में 99.4 रहा है।

Advertisment

चंडीगढ़ के भवन विद्या मंदिर से कॉमर्स स्ट्रीम के मन्नत लूथरा और इसी स्कूल के आदित्य जैन ने भी तीसरा स्थान हासिल किया। इन दोनों छात्रों का स्कोर 99.2 रहा है।

सीबीएई टॉपर रक्षा गोपाल की मार्कशीट 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी टॉपर्स को बधाई दी है।

इस साल 95-100% के बीच में नंबर लाने वालों की संख्या बढ़कर 10,091 पर पहुंच गई है, जो पिछले साल 9,351 थी 

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इस बार 82 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है जो कि पिछली बार 83 फीसदी था। इस साल दिल्ली पास प्रतिशत 87.01 से नीचे गिरकर 86.45 पर पहुंच गया है।

और पढ़ें: PM मोदी 'मन की बात' में कहा, योग से एक सूत्र में बंध जाती है दुनिया 

Source : News Nation Bureau

noida amity international school raksha gopal
      
Advertisment