रक्षा गोपाल (ANI)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। नोएडा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत अंकों (Arts) के साथ पूरे देश में टॉप किया है। चंडीगढ़ के डीएवी सेक्टर-8 स्कूल से भूमि सावंत ने दूसरा स्थान हासिल किया है। विज्ञान स्ट्रीम की भूमि का स्कोर 100 में 99.4 रहा है।
चंडीगढ़ के भवन विद्या मंदिर से कॉमर्स स्ट्रीम के मन्नत लूथरा और इसी स्कूल के आदित्य जैन ने भी तीसरा स्थान हासिल किया। इन दोनों छात्रों का स्कोर 99.2 रहा है।
सीबीएई टॉपर रक्षा गोपाल की मार्कशीट।
Raksha Gopal scores 99.6% in #CBSEclassXII , is all India topper pic.twitter.com/77XtVXRWct
— ANI (@ANI_news) May 28, 2017
केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी टॉपर्स को बधाई दी है।
I congratulate all those who were successful, those who did not succeed must not lose hope: HRD Minister Prakash Javadekar #CBSEclassXIIpic.twitter.com/M76VpixrjB
— ANI (@ANI_news) May 28, 2017
इस साल 95-100% के बीच में नंबर लाने वालों की संख्या बढ़कर 10,091 पर पहुंच गई है, जो पिछले साल 9,351 थी।
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इस बार 82 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है जो कि पिछली बार 83 फीसदी था। इस साल दिल्ली पास प्रतिशत 87.01 से नीचे गिरकर 86.45 पर पहुंच गया है।
और पढ़ें: PM मोदी 'मन की बात' में कहा, योग से एक सूत्र में बंध जाती है दुनिया
Source : News Nation Bureau