फेलोशिप और स्कॉलरशिप के लिए आधार नंबर देना होगा अनिवार्य, 30 जून है आखिरी तारीख

जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को आधार नंबर देना अनिवार्य होगा।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को आधार नंबर देना अनिवार्य होगा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
फेलोशिप और स्कॉलरशिप के लिए आधार नंबर देना होगा अनिवार्य, 30 जून है आखिरी तारीख

आधार कार्ड

जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। जानकारी के मुताबिक जिन छात्रों का आधार नंबर नहीं रजिस्टर्ड है उन्हें स्कॉलरशिप मिलने में देरी हो सकती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

Advertisment

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि यूजीसी और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की ओर से मिलने सभी तरह के फेलोशिप के लिए आधार जरूरी होगा। ऐसे में जो छात्र सरकार से स्कॉलरशिप या फेलोशिप चाहते हैं उन्हें 30 जून तक अपना आधार नंबर जमा कराना होगा।

इसे भी पढ़ें: CBSE स्कूलों और केंद्रीय विद्यालयों में 10वीं कक्षा तक हिन्दी पढ़ना हो सकता है जरूरी

हालांकि मंत्रालय ने साफ किया है कि ये नियम असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर में रहने वाले छात्रों पर लागू नहीं होगा। माना जा रहा है कि इस फैसले से एजुकेशन सिस्टम में एकरूपता और पारदर्शिता बनी रहेगी। साथ ही इससे सर्टिफिकेट औऱ मार्कशीट के फर्जीवाड़े से भी बचाव रहेगा।

सरकार का कहना है कि आधार के जरिए सही और पात्र लोगों को सीधे लाभी पहुचाया जा सकेगा। इतना ही नहीं आधार नंबर लागू होने से लोगों को पहचान के लिए कई तरह के कागजात भी नहीं देने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: सीबीएसई ने खत्म की अंक मॉडरेशन नीति, कठिन सवालों के लिए नहीं मिलेगा एक्सट्रा मार्क्स

HIGHLIGHTS

  • जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को आधार नंबर देना अनिवार्य होगा
  •  ये नियम असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर में रहने वाले छात्रों पर लागू नहीं होगा

Source : News Nation Bureau

Aadhaar card
      
Advertisment