इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के चार छात्रों को यहां अपने जूनियर से रैगिंग करने के लिए शनिवार को महाविद्यालय से निलंबित कर दिया गया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रवि शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रथम वर्ष के एक छात्र ने चार छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
कॉलेज की फ्रेशर पार्टी के दौरान सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर की रैगिंग दर्शाने वाला वीडियो भी वायरल हुआ है. प्रधानाचार्य ने कहा, 'हमें एक गुमनाम व्यक्ति द्वारा भेजा गया एक वीडियो प्राप्त हुआ था. वीडियो में दिख रहा है कि सीनियर छात्र जूनियर छात्र को गाली दे रहे हैं. हमने उसे पुलिस को भेज दिया है'.
और पढ़ें: आनंद कुमार के 'Super 30' के बच्चों को टोक्यो विश्वविद्यालय का बुलावा
Source : IANS