HBSE Haryana 10th Board Result 2025
HBSE Haryana 10th Board Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने शनिवार को 10वीं क्लास का परिणाम घोषित किया. 10वीं के छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड के परीक्षा परिणाम में चार छात्रों ने 497 अंक लाकर टॉप किया है. हरियाणा बोर्ड के अनुसार, पहली रैंक पाने वाले छात्रों में हिसार से रोहित, अंबाला से माही, झज्जर के एक ही स्कूल से रोमा और तानिया ने 497 अंक लाकर 10वीं परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. पहले स्थान में चार में से तीन छात्राएं हैं. वहीं, 496 अंक लेकर छह छात्र दूसरे और 495 अंक लाकर 10 छात्र तीसरे स्थान पर रहे हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित किया गया. परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 92.49 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08 फीसदी रहा है.