Advertisment

Google में विंटर इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, जानें कौन कर सकता है एप्लाई

अगर आप भी एक जाने माने वर्ल्ड की तकनीकि दिग्गज कंपनी गूगल के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. गूगल ने आवेदन मांगे हैं.

Advertisment
author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Google Internship 2025

photo-social Media

Advertisment

Google Internship 2025: अगर आपने इंजीनियरिंग की पढाई कर ली है और इंटर्नशिप की तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग गूगल विंटर इंटर्नशिप 2025 के लिए एप्लीकेशन मांगी गई है. अगर आप भी एक जाने माने वर्ल्ड की तकनीकि दिग्गज कंपनी गूगल के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. गूगल की विंटर इंटर्नशिप 2025 उन छात्रों के लिए है जो बैचलर, मास्टर या ड्यूल डिग्री के कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर में हैं.

Advertisment

यह इंटर्नशिप आपको रियल वर्ल्ड का अनुभव देने के साथ-साथ दुनिया की सबसे इनोवेटिव कंपनी में काम करने का मौका भी देती है. आप गूगल की टीम का हिस्सा बनकर तकनीकी परियोजनाओं पर काम कर सकते हैं, जिससे आपकी स्किल्स बढ़ेगी और करियर के अवसर भी खुलेंगे.

Google Internship 2025 Notification

 गूगल इंटर्नशिप के लिए आवेदन कैसे करें अप्लाई 

Advertisment

आपका रिज़्यूमे इस बात का परिचायक होना चाहिए कि आप किन तकनीकी भाषाओं में माहिर हैं, जैसे C, C++, Java, जावास्क्रिप्ट, और पायथन. अंग्रेजी में ट्रांसक्रिप्ट आपको अपनी अंग्रेजी में ऑफिशियल और अनऑफिशियल ट्रांसक्रिप्ट भी अपलोड करनी होगी.

सुनिश्चित करें कि आपका सीवी प्रोफेशनल दिखता है और उसमें आपकी कोडिंग स्किल्स का जिक्र हो.इसमें 'Now attending' का विकल्प चुनें और अपनी करंट ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें.गूगल पीडीएफ फाइलों को प्राथमिकता देता है, इसलिए अपनी फाइलें इस फॉर्मेट में रखें.अगर आप इस इंटर्नशिप के लिए चुने जाते हैं, तो आपको बेंगलुरु, कर्नाटक या हैदराबाद, तेलंगाना में काम करने का मौका मिलेगा.

आवेदन की योग्यता

Advertisment

आप किसी बैचलर, मास्टर, या संबंधित तकनीकी ट्रेनिंग प्रोग्राम में एनरॉल्ड होना चाहिए.
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अनुभव आवश्यक है.
कोडिंग में प्रोफिशिएंसी, विशेष रूप से C, C++, Java, जावास्क्रिप्ट, पायथन या इसी तरह की भाषाओं में होनी चाहिए.
वेब और मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट: आपके पास इस क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए.
यूनिक्स/लिनक्स: ये ऑपरेटिंग सिस्टम्स भी महत्वपूर्ण हैं.
डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम और मशीन लर्निंग: इन विषयों पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट: सुरक्षा प्रोटोकॉल और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में ज्ञान होना जरूरी है.
डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम: ये ज्ञान किसी भी प्रोजेक्ट में काम आएगा, चाहे वो आपके कोर्सवर्क से हो, ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट से, या आपके व्यक्तिगत प्रोजेक्ट से.

ये भी पढ़ें-विदेश में नौकरी पाना अब हुआ आसान, करियर पोर्टल पर जारी होगी वैकेंसी, आसानी से कर सकेंगे अप्लाई

ये भी पढ़ें-UGC NET रिजल्ट को लेकर आई ये लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब जारी होंगे परिणाम

Google Google job cuts Google Job Google Jobs Book On Google Google job search
Advertisment
Advertisment