GK Quiz In Hindi: भारत में कई तरह की जैव विविधता पाई जाती है, कई तरह की पक्षी और जीव-जंतु पाए जाते हैं.बर्ड लवर के लिए भारत किसी स्वर्ग से कम नहीं है. हिमालय से लेकर तटीय मैदानों तक कई तरह ही पक्षियों तक फैली हुई है. भारत में प्रवासी प्रजातियों समेत पक्षियों को 1300 से ज्यादा प्रजाती पाई जाती है. भारत में पक्षियों के बारे में आप कितना जानते हैं, अगर आपको भी भारत के पक्षियो के बारे में जानने का मन है तो यहां है कुछ प्रश्न और उसके आंसर. इससे आपका जीके भी अच्छा होगा.
सवाल- इंडियन रोलर कहां का राज्य पक्षी है?
जवाब- कर्नाटक, 20वीं सदी की शुरुआत में जब पंखों के व्यापार के चरम पर, तब इस पक्षी को उसके रंगीन पंखों के कारण बहुत डिमांड थी. इंडियन रोलर निर्यात के लिए मांगा जाता था. यह भारत में सबसे ज्यादा मारे जाने वाली पक्षी प्रजातियों में से एक थी.
सवाल- कौन सा पक्षी अपनी नकल के लिए जाना जाता है?
जवाब- तोता, ये पक्षी खास तौर पर आवाजो और मानवीय भाषा की नकल करने में माहिर होते हैं.
सवाल- कौन सा पक्षी अपने मधुर गीत के लिए जानी जाती है?
जवाब- बुलबुल
सवाल- इनमें से कौन सा पक्षी भारत में पाया जाता है लेकिन उड़ नहीं पाता?
जवाब- मोर
सवाल- सलीम अली पक्षी अभयारण्य कहां स्थित है?
जवाब- गोवा
सवाल- किस राज्य पक्षी को 'स्वर्ग का पक्षी' कहा जाता है?
जवाब- मध्य प्रदेश
सवाल- भारत में पाया जाने वाला सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है?
जवाब- ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, जो भारतीय उपमहाद्वीप पर शुष्क घास के मैदानों और झाड़ियों में रहता है. इसकी सबसे बड़ी आबादी राजस्थान में पाई जाती है.
जवाब- कौन सा पक्षी अपने रंगीन पंखों के लिए जाना जाता है?
जवाब- मोर
सवाल- किस पक्षी को उसके बुद्धि और नॉलेज के लिए भी जाना जाता है?
जवाब- उल्लू
ये भी पढ़ें-राजस्थान सीईटी के लिए आज से आवेदन शुरू, एग्जाम से पहले जान लें ये बड़े बदलाव
ये भी पढ़ें-UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा इस से शुरू, जारी हुआ डिटेल्स शेड्यूल