Advertisment

GATE 2025 Registration: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई

अगर आप GATE 2025 की परीक्षा में शामिल होने के लिए आज, 7 अक्टूबर 2024 को, GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है. GATE 2025 की परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
GATE 2024 (1)

photo-social media

Advertisment

GATE 2025 Registration: अगर आप GATE 2025 की परीक्षा में शामिल होने के लिए  आज, 7 अक्टूबर 2024 को, GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है. अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आज रात 11:59 बजे तक मौका है. लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने का यह आखिरी मौका है.  तो बिना देर किए, जल्दी करें और अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें. GATE 2025 की परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

  1. गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर "GATE 2025 रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करें.
  3. सबमिट करने के बाद लॉगिव करें.
  4. एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. इसके बाद, आवेदन शुल्क जमा करें.
  6. सबमिट करने के बाद, कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.
  7. भविष्य में संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें.

आवेदन शुल्क

महिला, एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए: 900 रुपये (लेट फीस के साथ 1400 रुपये.
जनरल और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 1800 रुपये (लेट फीस के साथ 2300 रुपये.

परीक्षा पैटर्न

GATE परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में सामान्य योग्यता और चुने गए विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.प्रश्नों के प्रकार में मल्टिपल चॉइस प्रश्न (MCQ), मल्टिपल सेलेक्ट प्रश्न (MSQ) और न्यूमेरिकल उत्तर प्रकार (NAT) शामिल होंगे.

MCQ में नेगेटिव मार्किंग: MCQ प्रश्नों के गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होगी। 1 अंक के प्रश्न पर 1/3 अंक और 2 अंक के प्रश्न पर 2/3 नंबर काटे जाएंगे. MSQ और NAT में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी यानी इन प्रश्नों के गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं की जाएगी.

GATE की परीक्षा केवल अंग्रेजी में होगी. कुल 100 अंक में से 15 अंक सामान्य योग्यता के लिए निर्धारित हैं, जबकि 85 अंक चुने गए विषय के लिए होंगे.

ये भी पढ़ें-PG Medical Courses: MBBS के बाद ये पीजी मेडिकल कोर्सेज कर सकते हैं, ये रहे कई ऑप्शन

ये भी पढ़ें-भारत के टॉप 20 MBA कॉलेजों में ले सकते हैं कैट एग्जाम से एडमिशन, यहां देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें-America top 10 Law School: बनना है बेस्ट वकील तो अमेरिका के इन बेस्ट यूनिवर्सटी में ले सकते हैं एडमिशन

GATE EXAM Gate Exam Schedule GATE 2025 Gate 2025 Registration GATE Exam 2025 GATE
Advertisment
Advertisment
Advertisment