Advertisment

आज बंद हो जाएगी GATE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई

GATE परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 26 सितंबर को बंद हो जाएगी. जिन्होंने अबतक अप्लाई नहीं किया है वे बिना लेट फाइन के आवेदन कर सकते हैं. गेट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है.

author-image
Priya Gupta
New Update
GATE Exam Pattern and eligibility

photo-social Media

Advertisment

GATE 2025 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की की ओर से गेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 26 सितंबर को समाप्त होने वाली है. जिन्होंने अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे जल्द से अप्लाई कर लें.बिना लेट फीस के आज आवेदन कर सकते हैं, लेकिन 7 अक्तूबर तक लेट फाइन के साथ अप्लाई कर सकते हैं. गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा.गेट 2025 की परीक्षा 1,2,15 और 16 फरवरी, 2025 को कराया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में कराया जाएगा.

GATE 2025 Registration: ऐसे करें गेट एग्जाम के लिए आवेदन 

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइटgate2025.iitr.ac.inपर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए गेट 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  •  अब आपको सबमिट करने के बाद लॉग इन करना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और मांगी गई  जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
  • अब आप एप्लीकेशन फीस को जमा करें.

गेट एग्जाम एप्लीकेशन फीस

महिला, एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के कैंडिडेट को 900 रुपये फीस देनी होगी.  आखिरी तारीख के बाद अगर आवेदन करते हैं तो  1400 रुपये लेट फीस जमा करनी होगी. जनरल और बाकी बची अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट को 1800 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी.आखिरी तारीख के बाद 2300 रुपये लेट फीस के रुप में जमा करनी होगी.

GATE 2025 परीक्षा पैटर्न

GATE की परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में छात्रों से प्रश्न जनरल एप्टिट्यूड और उनके द्वारा चुने गए विषय से पूछे जाएंगे. सवाल एमसीक्यू टाइप होंगे. मल्टिपल सेलेक्ट प्रश्न (MSQ) और नूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) के पूछे जाएंगे. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि  गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. एक गलत आंसर पर एक तिहाई नंबर काटे जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- दिहाड़ी मजदूर के बेटे ने पास की JEE एडवांस्ड परीक्षा, लेकिन गरीबी ने छीनी सीट, सुप्रीम कोर्ट ने की मदद

ये भी पढ़ें-कॉमर्स के बाद केवल CA और CS ही क्यों? इतने सारे हैं नौकरी के ऑप्शन

ये भी पढ़ें-यूके में पढ़ने के लिए मिलेगी कॉमनवेल्थ मास्टर्स स्कॉलरशिप, ऐसे उठाए इसका फायदा

Education News GATE EXAM Gate Exam Schedule education Education News Hindi GATE Exam 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment