Advertisment

West Bengal Board Result 2019: आज घोषित होगा पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

परीक्षार्थी इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट newsstate.com पर करें विजिट

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
West Bengal Board Result 2019: आज घोषित होगा पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

West Bengal Board 10th Result 2019

Advertisment

Check Here WB board 10th Madhyamik 10th Result 2019, पश्चिम बंगाल 10वीं माध्यमिक रिजल्ट 2019, WBBSE 10वीं (SSC–Secondary School Certificate), West Bengal Board 10th Madhyamik Result 2019 Date and Time, wbresults.nic.in: बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (West Bengal Board of Secondary Education-WBBSE) निकालता है. पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 21 मई को घोषित किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों तथा एग्जिट पोल 2019 (Exit Poll 2019) के लिए यहां करें क्लिक- CLICK HERE

इस साल पश्चिम बंगाल (West Bengal Board) में 10वीं की परीक्षाएं 12 से 22 फरवरी तक आयोजित की गईं. पहली पाली की परीक्षा दोपहर 11.45 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक ली गई.परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट West Bengal Board 10th Result यहां क्लिक कर करें चेक- CLICK HERE

पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 6 जून 2018 को घोषित किया गया था. लेकिन इस बार भी पश्चिम बंगाल (SSC) 10वीं का रिजल्ट अपेक्षा से पहले ही घोषित कर सकता है. परीक्षार्थियों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें. इस आर्टिकल में हम आपको पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना पड़े.

यह भी पढ़ें: BSE Odisha 10th Matric Result 2019: इस दिन आएगा ओडिशा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ऐसे करें रिजल्ट चेक (How to check WBBSE SSC Results)

10 th (SSC Exams) परीक्षा में शामिल छात्रों का रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (West Bengal Board of Secondary Education-WBBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं - 12वीं पास के लिए BSF में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग

अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए स्टेप टू स्टेप गाइड (Step to step guide) बनाई है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.

ऐसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Step Wise Guide To check Results)

Step 1. पश्चिम बंगाल बोर्ड हाई-स्कूल (10वीं) का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले News State की वेबसाइट www.newsstate.com/board-results पर विजिट करें या इस लिंक पर क्लिक करें.
Step 2. Admit Card पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.

यह भी पढ़ें: West Bengal Madrasah Results 2019: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (WBBSE 10th Result Analysis)

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अभी घोषित किया जाना बाकि है इसलिए BSEB रिजल्ट के विश्लेषण के लिए हम पिछले सालों की सूचनाओं की ही उपयोग करेंगे. पश्चिम बंगाल बोर्ड पिछले साल का एनालिसिस (West Bengal Board Last Year Analysis)

West Bengal Board 10th Result – Last Year's Key Statistics

WBBSE Result 2019: Key Aspects

Year

Over All Pass Percentage (%)

Boys Pass Percentage (%)

Girls Pass Percentage (%)

Total Appeared

2013

81

74

74

7,67,340

2014

78.45

76

77

8,12,340

2015

81.8

80

81

8,45,205

2016

82.74

86

79

11,43,372

2017

85.65

79

89

10,71,000

2018

85.49

44

56

11,02,921


पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारे में (About West Bengal Board of Secondary Education)

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा अधिनियम, 1950 के माध्यम से की गई थी, हालांकि इसने वर्ष 1951 के आसपास ही काम करना शुरू कर दिया था. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं जैसे कि संबद्ध स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम प्रदान करना, निगरानी करना शिक्षा नीतियों के कार्यान्वयन और वार्षिक पश्चिम बंगाल बोर्ड मध्यमा परीक्षा आयोजित करना. हर साल, लगभग 10 लाख से अधिक छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड की मध्यमा परीक्षा लेते हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) को मई के अंतिम सप्ताह में पश्चिम बंगाल बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2019 घोषित करने की उम्मीद है. हालाँकि अभी तक WB Board 10thResult 2019 की रिलीज के बारे में कोई आधिकारिक खबर नहीं है, पिछले वर्ष के रुझान से पता चलता है कि छात्र अपने WB कक्षा 10 परिणाम 2019 को मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह के बीच बाहर होने की उम्मीद कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 21 मई को घोषित किया जाएगा
  • पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 6 जून 2018 को घोषित किया गया था
  • इस साल पश्चिम बंगाल में 10वीं की परीक्षाएं 12 से 22 फरवरी तक आयोजित की गईं थी
west bengal board 10th madhyamik result 2019 10th result west b Wwwwbchseorg - 2019 west bengalboard result west bengal board class 10th result West Bengal Matric Result 2019 wbbse bengal madhyamik result 2019 West Bengal Board Of Secondary Education
Advertisment
Advertisment
Advertisment