UPSC Civil Services Result 2018 : इस बार भी छत्तीसगढ़ ने रचा कीर्तिमान, पढ़ें पूरी खबर

नम्रता जैन ने देशभर में 12वां स्थान हासिल किया है, जबकि वर्णित नेगी ने ऑल ओवर 13वीं रैकिंग हासिल की है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
UPSC Exam: सिविल सर्विस एग्जाम से हटाया जा सकता है एप्टीट्यूड टेस्ट, जानिए क्या है वजह

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजों की घोषणा कर दी है. UPSC में इस बार भी छत्तीसगढ़ ने कीर्तिमान रच दिया है. टॉप-15 में छत्तीसगढ़ के दो होनहारों ने कामयाबी का डंका बजाया है. नम्रता जैन ने देशभर में 12वां स्थान हासिल किया है, जबकि वर्णित नेगी ने ऑल ओवर 13वीं रैकिंग हासिल की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- UPSC Civil Services Result 2018: UPSC फाइनल रिजल्ट घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप

नम्रता का नाम पहले से छत्तीसगढ़ के लिए पहचाना हुआ है. घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की नम्रता ने 2017 बैच में भी UPSC क्रैक किया था. उसे 99वीं रैंक मिली थी, लेकिन उन्हें IPS अवॉर्ड हुआ था. 2018 में नम्रता को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन 2019 में नया कीर्तिमान रचते हुए नम्रता ने देशभर में 12वां स्थान हासिल कर लिया. इस कामयाबी के साथ नम्रता का अब IAS बनना भी तय हो गया है.

यह भी पढ़ें- UPSC Topper: जानिए, कौन हैं UPSC फीमेल कैंडिडेट में टॉपर रही जयंती देशमुख

वहीं वर्णित नेगी को देश में 13वां स्थान मिला है. 2018 बैच में भी वर्णित ने UPSC क्रैक किया था, लेकिन तब उन्हें 500 के करीब रैंकिंग मिली थी, लेकिन उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और इस बार उन्हें 13वीं रैंक मिली है. उनका भी अब IAS बनना कंफर्भ हो गया है. वर्णित बिलासपुर के रहने वाले हैं.

Source : News Nation Bureau

civil services result 2018 chhattisgarh Namrata Jain varnit negi upsc varnit negi upsc result declared upsc chhattisgarh records upsc result 2018 namrata jain upsc UPSC
      
Advertisment