यूपी हाई स्कूल बोर्ड रिजल्ट में कैदियों ने भी दिखाया दम, 75 फीसदी से अधिक पास

हाई स्कूल में 77.42 प्रतिशत कैदियों उत्तीर्ण हुए, हाई स्कूल की परीक्षा में 22 जेलों के 119 कैदी ने जेल से परीक्षा फॉर्म भरा था

हाई स्कूल में 77.42 प्रतिशत कैदियों उत्तीर्ण हुए, हाई स्कूल की परीक्षा में 22 जेलों के 119 कैदी ने जेल से परीक्षा फॉर्म भरा था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
यूपी हाई स्कूल बोर्ड रिजल्ट में कैदियों ने भी दिखाया दम, 75 फीसदी से अधिक पास

यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए. इस बार फिर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 83.03 प्रतिशत लड़की उत्तीर्ण हुईं. जबकि 76.66 प्रतिशत लड़का उत्तीर्ण हो पाए. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में रिकोर्ड तोड़ कैदी भी पास हुए हैं. हाई स्कूल में 77.42 प्रतिशत कैदियों उत्तीर्ण हुए. हाई स्कूल की परीक्षा में 22 जेलों के 119 कैदी ने जेल से परीक्षा फॉर्म भरा था. परीक्षा में सिर्फ 93 कैदी शामिल हुए. जिसमें से 72 कैदियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं इंटरमीडिएट में 77.59 प्रतिशत कैदी ने परीक्षा उत्तीर्ण की. प्रदेश के 23 जिलों से 90 कैदियों ने फार्म भरा था. इंटर की परीक्षा में 58 कैदी शामिल हुए. जिसमें से 45 परीक्षार्थी पास हुए.

Advertisment

यह भी पढ़ें - NS Exclusive: बिना कोचिंग के कैसे करें टॅाप, टॅापर गौतम रघुवंशी ने खोला राज

बता दें कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है. गौतम ने 97.17 प्रतिशत के साथ 600 में 583 अंक हासिल किया है. इस मौके पर टॉपर गौतम रघुवंशी ने न्यूज स्टेट से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने अपनी सफलता का राज बताया और साथ ही कुछ सलाह भी दिया है.

Source : News Nation Bureau

Gautam Raghuvanshi Www Up Board Result 2019 Com up board high school result Upbordnicin Result 2019 Shivam UP Board Results Up Board Result Nic In Upmspresultnicin Up Bord High School Result 2019 Up 10th Result 2019
Advertisment