UP Board Results 2019: यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस वेबसाइट पर होगा सबसे पहले घोषित, कर लें बुकमार्क

यूपी बोर्ड (UP Board/UPMSP) का रिजल्ट 23-25 अप्रैल के बीच में घोषित किया जा सकता है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UP Board Results 2019: यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस वेबसाइट पर होगा सबसे पहले घोषित, कर लें बुकमार्क

UP Board 10th-12th Exam 2019

UPMSP/UP Board Results 2019: यूपी बोर्ड इस साल अपने रिजल्ट्स 20 से 25 अप्रैल के बीच में घोषित कर सकता है. newsstate.com की टीम ने भी यूपी के रिजल्ट्स देने के लिए कमर कस ली है. हमारी वेबसाइट पर आप न केवल यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक कर पाएंगे बल्कि सब्जेक्ट वाइस अपना नंबर भी चेक कर पाएंगे. आज हम आपको इस आर्टिकल में ये बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप यूपी बोर्ड का 10वी या 12वीं दोनों के ही रिजल्ट्स बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Board: क्या पैसे दिए बिना नहीं पास होंगे UP Board के छात्र? छात्रों को मिल रही ये धमकी

आइये जानते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-

#Step 1.  सबसे पहले  News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.

#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsstate.com/board-results

#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर UP का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

#Step 4.  10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.

#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा. 

#Step 6.अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.

#Step 7.  आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

Source : News Nation Bureau

UP Board Result 2019 up board high school result upresults.nic.in UP Board Result 2019 Date up board results 2019 up board intermediate result
      
Advertisment