UP Board Results 2019: हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स के लिए आई बुरी खबर, इस परेशानी के लिए रहें पहले से तैयार

UP Board जल्द ही High School और Intermediate के रिजल्ट घोषित करने वाला है.

UP Board जल्द ही High School और Intermediate के रिजल्ट घोषित करने वाला है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UP Board Results 2019: हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स के लिए आई बुरी खबर, इस परेशानी के लिए रहें पहले से तैयार

UPMSP Results 2019

UP Board का रिजल्ट कुछ ही दिनों में घोषित किया जाना है. जल्दी ही बोर्ड आधिकारिक रुप से डेट अनाउंस करने वाला है लेकिन उससे पहले UP Board के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बुरी खबर आई है. इस बार यूपी बोर्ड के छात्रों को स्क्रूटनी के लिए ज्यादा पैसे या फीस देना होगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Board: क्या पैसे दिए बिना नहीं पास होंगे UP Board के छात्र? छात्रों को मिल रही ये धमकी

दरअसल, UP Board ने स्क्रूटनी की फीस में काफी बढ़ोत्तरी कर दी है. स्क्रूटनी की फीस में करीब 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है.  पिछले साल तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के हर सब्जेक्ट की स्क्रूटनी (Scrutiny) के लिए 100 रुपये फीस देना पड़ता था लेकिन अब हर सब्जेक्ट के लिए 500 रुपये फीस देना होगा.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: इस दिन आ रहा है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां करें Register

Scrutiny प्रॉसेस में स्टूडेंट्स की कॉपी को फिर से एक बार देखा जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी प्रश्न ठीक से चेक किए गए हैं और हर प्रश्न के नंबर जोड़े गए हैं. इस फीस बढ़ोत्तरी से यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Source : News Nation Bureau

UPMSP result up board scrutiny fees increased UP Board Result 2019 UP Board up board high school result all india up board result dates up board result 2019 class 12th up board result 2019 class 10 up board scrutiny fee up board high school date
Advertisment