logo-image

UP Board Results 2020 : यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में 83.31%, तो 12वीं में 74.63% परीक्षार्थी हुए पास, देखें पूरी लिस्ट

UP Board Results 2020 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) UP Board ने 52 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए दसवीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

Updated on: 27 Jun 2020, 02:04 PM

लखनऊ:

upmsp class 10th result 2020 : UP Board Results 2020 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) UP Board ने 52 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए दसवीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. दसवीं में इस साल 83.31% फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की, तो वहीं 12वीं में 74.63 प्रतिशत बच्चों ने परचम लहराया. 10वीं में रिया जैन ने टॉप किया है. रिया जैन को 96.67 प्रतिशत अंक मिला है. वहीं दूसरी तरफ 12वीं में अनुराग मलिक ने टॉप किया है. अनुराग को 97 प्रतिशत अंक मिला है. परिणाम आज दोपहर 12 बजे लोक भवन लखनऊ में घोषित हुआ. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने रिजल्ट जारी किया. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे. इसके साथ ही upmsc.edu.in पर भी रिजल्ट देख सकेंगे. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56 लाख 11 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें चार लाख 80 हजार 591 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 30 लाख 24 हजार 632 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें 2 लाख 79 हजार 656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इंटरमीडिएट में 25 लाख 86 हजार 440 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें 2 लाख 935 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

यहां करें रिजल्ट चेक

Intermediate Topper List

1st Topper

अनुराग मलिक, श्री राम inter college, बड़ौत, बागपत, 97%

2nd topper

प्रांजल सिंह, अवधेश सिंह, sp inter college, korao, प्रयागराज, 96.60%

3rd topper

उत्कर्ष शुक्ला, श्री गोपाल इंटर कॉलेज, औरैया, 94.80%

High School Topper List

1st Topper

रीया जैन, बड़ौत, बागपत, 96.67%

2nd topper

अभिमन्यु वर्मा, श्री साईं inter college, लखपेड़ा बाराबंकी, 95.83%

3rd topper

योगेश प्रताप सिंह, सद्भावना इंटर कॉलेज, जेवल, बाराबंकी, 95.33%