UP Board Class 10th & 12th Results 2019, UPMSP: यूपीएमएसपी (UPMSP)/ यूपी बोर्ड (UP Board) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 अप्रैल को क्लास 10वीं और 12वीं बोर्ड (UP Board class 10th and 12th result) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 10वीं में जहां 80 फीसदी छात्रों को सफलता मिलती है, वहीं 12वीं में कुल 70.06 छात्र पास हो सके हैं. बोर्ड ने इसके साथ ही टॉप करने वाले छात्रों की सूची भी जारी कर दी है. 10वीं हाईस्कूल में गौतम रघुवंशी ने और 12वीं इंटरमीडिएट में तनु ने Top किया है.
यहां से चेक करें अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट- Click Here
जो छात्र कुछ विषयों में असफल रहे हैं, वह कंपाटमेंटल परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं. आप अगर पहली बार कंपाटमेंटल परीक्षा देने जा रहे हैं तो इसे लेकर संभवत: आपके दिमाग में कई सवाल होंगे. मसलन, कंपार्टमेंट फॉर्म कैसे भरा जाता है, कैसे भरा जाता है, क्या इसके लिए दोबारा एडमिट कार्ड जारी होता है, क्या यह परीक्षा ऑनलाइन होगी? इन सभी सवालों के जबाव हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं.
कब भरे जाएंगे कंपार्टमेंट फॉर्म?
कंपार्टमेंट फॉर्म कब मिलेंगे इसकी तारीख घोषित नहीं हुई है. पर परीक्षा के नतीजे आने के एक महीने बाद बोर्ड
इसकी तारीख घोषित करता है. हर साल कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म जुलाई या अगस्त में भरा जाता है.
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों उपलब्ध है. आप अगर ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो अपने स्कूल में जाकर इसका फॉर्म भर सकते हैं. यह सबसे आसान तरीका होता है.
अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा: (Steps to follow for UP Board comartment exam)
1. upmsp.edu.in पर जाएं.
2. वहां कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट फॉर्म के नाम से लिंक मौजूद होगा, उस पर क्लिक करें.
3. विवरण सावधानी से एंटर करें.
4. डिमांड ड्राफ्ट से या ई-चालान से फीस भरें.
5. फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाए तो उसका प्रिंटआउट लें.
6. अब उसकी फोटो कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट या चलान को उस पते पर भेजें, जिसका उल्लेख फॉर्म में किया गया है.
क्या फाइनल मार्कशीट में कंपार्टमेंट एग्जाम का उल्लेख होगा?
अगर आपने कंपार्टमेंट परीक्षा पास कर ली है, तो इसके अंक आपकी फाइनल मार्कशीट में जुड़ेंगे और मार्कशीट में जिस विषय का कंपार्टमेंटल एग्जाम आपने दिया है, उसके आगे 'कंपार्टमेंट पास' लिखा होगा.
कितने विषयों के लिए भर सकते हैं कंपार्टमेंट फॉर्म?
छात्र अधिकतम 2 विषयों का कंपार्टमेंट फॉर्म भर सकते हैं. अगर आप दो विषयों से ज्यादा में फेल हैं तो आपको परीक्षा दोबारा देनी होगी.
क्या कंपार्टमेंट परीक्षा के अंक फाइनल मार्कशीट में जोड़े जाते हैं?
परीक्षा के बाद प्राप्त होने वाले अंक फाइनल मार्कशीट में जोड़े जाते हैं. इसके आधार पर ही आपके कुल अंकों की गणना होगी.
कंपार्टमेंट परीक्षा में क्या ज्यादा मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं?
हालांकि परीक्षा की डिफिकल्टी लेवल का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. लेकिन आप दोबारा तैयारी के साथ जाते हैं, इसलिए छात्रों का प्रदर्शन बेहतर होने की संभावना रहती है.
Source : News Nation Bureau