logo-image

Cbse Result 2023: सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के दो आसान तरीके, जानें यहां

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CSBE) ने आज यानी 12 मई को क्लास 12वीं के रिजल्ट 2023 घोषित कर दिए हैं

Updated on: 12 May 2023, 11:36 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CSBE) ने आज यानी 12 मई को क्लास 12वीं के रिजल्ट 2023 घोषित कर दिए हैं. इस साल, सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की थीं. रिजल्ट देखने के लिए 12th के छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in, अपने संबंधित बोर्ड परिणामों की जांच और डाउनलोड यहां आसानी से कर सकते हैं. छात्र अपने संबंधित सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्ट 2023 को एसएमएस सुविधा के माध्यम से, डिजीलॉकर और उमंग वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. इन वेबसाइटों को ध्यान में रखना चाहिए.

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसके बाद छात्र निम्नलिखित वेबसाइटों से इसकी जांच कर सकते हैं:

cbse.gov.in
cbseresults.nic.in

सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट 2023 चेक करने के 2 तरीके

  1. सीबीएसई की वेबसाइट के जरिए
  • स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, यानी, cbse.gov.in पर जाना है
  • स्टेप 2: Homepage पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर 'रिजल्ट' लिखा होगा
  • स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
  • स्टेप 4: 'सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2023
  • स्टेप 5: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
  • स्टेप 6: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें
  • स्टेप 7: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

     2. डिजीलॉकर के जरिए करें चेक

  • स्टेप 1: ऐप या वेबसाइट के जरिए डिजिलॉकर में लॉग इन करें
  • स्टेप 2: 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: 'सीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2023' चुनें
  • स्टेप 4: सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लॉग इन करें
  • स्टेप 5: आपका सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 प्रदर्शित किया जाएगा
  • स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें

6 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया

पिछले साल, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं में पास प्रतिशत 74.23 प्रतिशत और कक्षा 12 में 79.03 प्रतिशत दर्ज किया था. इस साल पिछली बार से बेहतर रिजल्‍ट आया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने एग्‍जम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं में 6 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. 10 मई को छत्तसीगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट जारी कर छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया.