काकतीय विश्वविद्यालय का TSICET 2019 का परिणाम घोषित icet.tsche.ac.in पर ऐसे करें चेक

Kakatiya University, Warangal तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन हैदराबाद TS ICET 2019 द्वारा तेलंगाना के सभी युनिवर्सिटीज में MBA और MCA कोर्सेस में 2019-20 में एडमिशन दिया जाता है.

Kakatiya University, Warangal तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन हैदराबाद TS ICET 2019 द्वारा तेलंगाना के सभी युनिवर्सिटीज में MBA और MCA कोर्सेस में 2019-20 में एडमिशन दिया जाता है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
काकतीय विश्वविद्यालय का TSICET 2019 का परिणाम घोषित icet.tsche.ac.in पर ऐसे करें चेक

काकतीय विश्वविद्यालय, (Kakatiya University, Warangal) तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की ओर से वारंगल इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) के रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए हैं. पहले विश्वविद्यालय परीक्षा की फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट डिक्लेयर होना था लेकिन अब यह रिजल्ट आज यानि 14 जून 2019 को घोषित किए गए. टीएसआईसीईटी (TSICET) का एग्जाम 23 मई और 24 मई को आयोजित किया गया था. यह एग्जाम तेलंगाना राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों और उनके संबद्ध कॉलेजों में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए प्रवेश के लिए आयोजित किया गया था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर जाकर अपने टीएसआईसीईटी (TS ICET) का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisment

ऐसे चेक करें रिजल्ट (How to check TS ICET Result 2019)
Step-1- ऑफिशियल वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर विजिट करें.
Step-2- होमपेज पर TS ICET Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
Step-3- आपको एक नये पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.
Step-4- अपना TS ICET 2019 Rgistration Number और DOB डालें.

Kakatiya University, Warangal तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन हैदराबाद TS ICET 2019 द्वारा तेलंगाना के सभी युनिवर्सिटीज में MBA और MCA कोर्सेस में 2019-20 में एडमिशन दिया जाता है.

HIGHLIGHTS

  • काकतीय विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित
  • MBA और MCA कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है
  • 23 मई और 24 मई को आयोजित की गई थी परीक्षा

Source : News Nation Bureau

Telangana ICET 2019 Final Answer Key preliminary TS ICET 2019 Answer Key TS ICET 2019 resu icet.tsche.ac.in TS ICET result 2019 Kaktiya University of Warangal ts icet results 2019 TSICET result 2019 TS ICET Final Answer Key 2019 TS ICET 2109 Exam
Advertisment