Manabadi TS EAMCET Result 2019 Declared: तेलंगाना राज्य EAMCET का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

Manabadi तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट में 1.31 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Manabadi TS EAMCET Result 2019 Declared: तेलंगाना राज्य EAMCET का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

TS EAMCET Result 2019

Manabadi TS EAMCET Result 2019 Declared: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेस ट्रेस्ट (Telangana State- Engineering, Agriculture and Medical Entrance Test-ईएएमसीईटी) रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है. हैदराबाद स्थिति जवाहरलाल नेहरू ट्रेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru Technological University, Hyderabad) 15 जून के पहले तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET Result 2019) का रिजल्ट जारी कर देगा. रिजल्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

Advertisment

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा
तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट में 1.31 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें: Yoga Day: UGC ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखा पत्र, जानें क्यों

कब हुए थे एग्जाम
बता दें कि तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट तेलंगाना के विभिन्न कॉलेजों में 3 और 9 मई को आयोजित कराए गए थे. इसके पहले खबर थी कि TS EAMCET result 2019 को 27 मई को घोषित किया जाएगा लेकिन TS inter result 2019 में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद इसे रोक दिया गया था. अब दोबारा जांच के बाद TS inter result 2019 को घोषित कर दिया गया है, ऐसे में तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट का रिजल्ट घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है.

यह भी पढ़ें: MSBSHSE Maharashtra SSC 10th Result 2019 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

TS EAMCET Result 2019 में इंटरमीडिएट में मिले अंकों की भी 25 फीसदी वरीयता दी जाएगी. तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट आयोजित कराने वाले संस्थान JNTU को तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन से छात्रों के रिजल्ट का डेटा मिल गया है. ऐसे में एक दो दिन के भीतर कभी भी TS EAMCET Result 2019 घोषित किया जा सकता है.
ऐसे हुई थी परीक्षा
CBT मोड पर आधारित यह एग्जाम दो भागों में आयोजित किया गया था. पहला भाग इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए था. वहीं दूसरा भाग एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए था. इस एग्जाम हर सही उत्तर के लिए 1 नंबर निर्धारित किया गया था वहीं इस एग्जाम में निगेटिव मॉर्किंग की प्रक्रिया को शामिल नहीं किया गया था. TS EAMCET टेस्ट दो भाषाओं अंग्रेजी और तेलगू अथवा अंग्रेजी और उर्दू में था.

यह भी पढ़ें: Snacks Recipe: घर में बनाएं Dominos जैसा टेस्टी वेज चीज़ पास्ता, पढ़ें रेसिपी

यहां कर पाएंगे चेक
रिजल्ट घोषित होने के बाद इस लिंक पर चेक करें अपना TS EAMCET रिजल्ट - Click Here

HIGHLIGHTS

  • 15 जून के पहले जारी होगा TS EAMCET Result.
  • CBT मोड पर आधारित यह एग्जाम दो भागों में आयोजित किया गया था.
  • इस परीक्षा में 1.31 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था.

Source : News Nation Bureau

Jawahar Manabadi TS EAMCET Result 2019 manabadi ts eamcet results 2019 TS EAMCET Result 2019 ts ssc results 2019 eamcet.tsche.ac.in 2019 results eamcet.tsche.ac.in ts eamcet results 2019 manabadi ts eamcet ts eamcet results ts eamcet results 2019
      
Advertisment