TN SSLC 10th Result 2019 Date: तमिलनाडु डीजीई 29 अप्रैल को 10वीं बोर्ड का परिणाम करेंगे घोषित

परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, तमिलनाडु परीक्षा निदेशालय (TNDGE) सोमवार 29 अप्रैल को tnresults.nic.in पर TN SSLC (कक्षा 10वीं 2019 का परिणाम घोषित करेगा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
TN SSLC 10th Result 2019 Date: तमिलनाडु डीजीई 29 अप्रैल को 10वीं बोर्ड का परिणाम करेंगे घोषित

परीक्षा रिजल्ट के इंतजार में परीक्षार्थी

तमिलनाडु परीक्षा निदेशालय (TNDGE) सोमवार 29 अप्रैल को TN SSLC कक्षा 10वीं बोर्ड 2019 का परिणाम घोषित करेगा. एसएसएलसी कक्षा 10 के परीक्षार्थी बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं. तमिलनाडू एसएसएलसी 10वीं के लगभग 10 लाख परीक्षार्थी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा 14 मार्च से 29 मार्च 2019 के बीच आयोजित की गई थी. अक्सर यह देखा जाता है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को प्लेटफॉर्म पर भारी ट्रैफ़िक के कारण तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए हम छात्रों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और आधिकारिक वेबसाइट को फिर से शुरू करने की प्रतीक्षा करें.

Advertisment

इस स्टेप के माध्यम से परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं

Step 1: (अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें) Visit the official websites — tnresults.nic.in.

Step 2: (डाउनलोड रिजल्ट पर क्लिक करें) Click on 'download result link'

Step 3: (अपना पंजीकरण नंबर और रौल नंबर दर्ज करें) Enter your registration number and roll number

Step 4: (परिणाम कंप्यूटक स्क्रीन पर दिखने लगेगा) Results will appear on the screen

Step 5: Download it, and take a print out of the same for further reference

पिछले साल SSLC कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 10,01,140 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 4,74,340 लड़का और 4,76,340 लड़कियां थीं.

Source : News Nation Bureau

tnresults.nic.in TN Board Results TN Board Official Website TN HSC Results Online tn board result 2019 TN Board HSC Result 2019 Tamil Nadu HSC 12th Result
      
Advertisment