Advertisment

SSC GD Results 2019: कॉन्सटेबल जीडी का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, Direct Link से करें चेक

candidates अपना रिजल्ट (SSC GD 2019 Result) ssc.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
SSC GD Results 2019: कॉन्सटेबल जीडी का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, Direct Link से करें चेक

SSC Results 2019

Advertisment

SSC Result 2019: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) ने कॉन्सटेबल जीडी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Constable GD Recruitment Results) डिक्लेयर कर दिया है. candidates अपना रिजल्ट (SSC GD 2019 Result) ssc.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा में करीब 30 लाख 41 हजार 284 उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने पिछले साल कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 54, 953 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया था. इन पदों पर 52 लाख 20 हजार 335 लोगों ने फार्म भरे थे. कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें: CHSE, Odisha 12th Result 2019: ओडिशा बोर्ड 12वीं Arts, Commerce का रिजल्ट आज होगा घोषित

आपको बता दें कि 54, 953 पदों में से सबसे ज्यादा 21,566 पद CRPF में हैं. इसके बाद BSF में 16,984 पद, एसएसबी में 8,546 पद, आईटीबीपी में 4,126 पद और असम राइफल्स में 3,076 पद हैं. बचे हुए अन्य पद सीआईएसएफ और अन्य सीएपीएफ में हैं. 

Steps to check SSC GD Result 2019- ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Step 1: उम्मीदवार वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट जाएं.
Step 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अपनी detail भरकर Submit करें.
Step 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: UPSC: यूपीएससी में सहायक निदेशक के पदों पर वैकेंसी, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक मिलेगी सैलरी

Direct Links to check results

Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2018 - पास होने वाली महिला उम्मीदवारों (Female Candidate List) की लिस्ट (for SSF only) (List-I) Direct Link

Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2018 - स्टेट/यूजी वाइस महिला उम्मीदवारों (Statewise Female Candidate List) की लिस्ट- Direct Link

Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2018 - पास होने वाली महिला उम्मीदवारों (Female Candidate list) की लिस्ट (बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट एरिया) - Direct Link

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2019: Territorial Army में officer पद पर निकली भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2018 - पास होने वाली महिला उम्मीदवारों (Female Candidate list) की लिस्ट (Naxal/ Militancy District Area) (List-IV) - Direct Link

Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2018 - पास होने वाले पुरुष उम्मीदवारों (Male Candidate list) की लिस्ट - देश भर में भर्ती के लिए (for NIA and SSF) (List-V) - Direct Link

Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2018 - पास होने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लिस्ट (Male Candidate list) (स्टेट/यूजी - जनरल डिस्ट्रिक्ट एरिया (List-VI)) - Direct Link

Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2018 - पास होने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लिस्ट (Male Candidate list) (बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट एरिया के लिए (List-VII)) - Direct Link

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2019: रेलवे में 992 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं Apply

नोट- वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक होने के वजह से डायरेक्ट लिंक्स और वेबसाइट खुलने में परेशानी का आ सकती है. कैडिडेट को सलाह दी जाती है कि कुछ देर बाद आप दोबार प्रयास करें. 

HIGHLIGHTS

  • SSC कॉन्सटेबल जीडी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर. 
  • हैवी ट्रैफिक की वजह से ऑफिशियल वेबसाइट हुआ down.
  • इस भर्ती परीक्षा में करीब 30 लाख 41 हजार 284 उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

Source : News Nation Bureau

ssc gd constable result 2019 date SSC ssc gd constable result 2019 ssc gd 2019 ssc gd constable result ssc.nic.in SSC GD Result ssc gd constable result date
Advertisment
Advertisment
Advertisment