/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/08/priya-chaturvedi-34.jpg)
प्रियंका चतुर्वेदी (फाइल फोटो)
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations) 7 मई को 10वीं और 12वीं (ICSE and ISC Results 2019) का रिजल्ट घोषित हो चुका है. हाल ही में कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी के बेटे ने ICSE परीक्षा में 96 % अंक प्राप्त किए है.
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के बेटे ने 12वीं में पाए इतने मार्क्स, ट्वीट में यूं छलकी ममता
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. प्रियंका ने आईसीएसई में पास हुए सभी छात्रों को उनके परीक्षा परिणाम के लिए भी शुभकामनाएं दी और साथ ही अपने बेटे पर गर्व जताया.
And the boy has made me proud with 96%! Groups hug to all mums from my son’s tenth grade who made this shared journey helpful and the stress lighter!
To all the ICSE students who have got their 10th results today, my best wishes and congratulations!— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 7, 2019
इस बार सीआईएससीई बोर्ड CISCE ICSE Exam में Mumbai की Juhi Rupesh Kajaria, Punjab के Manhar Bansal टॉप किया है. जबकि ISC Exam में Dewang Kumar Agarwal, Vibha Swaminathan ने 100% मार्क्स स्कोर किए हैं.
HIGHLIGHTS
- आईसीएसई का रिजल्ट घोषित हो चुका है
- प्रियंका चतुर्वेदी के बेटे ने ICSE परीक्षा में 96 % अंक प्राप्त किए
- प्रियंका चतुर्वेदी ने बेटे पर जताया गर्व
Source : News Nation Bureau