Advertisment

RBSE Rajasthan Board 10th Results 2019: नोट कर लें ये 2 नंबर, तब ही चेक कर पाएंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

RBSE Rajasthan Board 10th Results 2019 राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट newsstate.com पर सबसे पहले चेक किया जा सकता है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
RBSE Rajasthan Board 10th Results 2019: नोट कर लें ये 2 नंबर, तब ही चेक कर पाएंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

RBSE Rajasthan Board 10th Results 2019 rajresults.nic.in

Advertisment

RBSE Rajasthan Board 10th Results 2019 declaration date and time, rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन Rajasthan Board of Secondary Education कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज 3 जून 2019 को शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे. इस बार 11 लाख 22 हजार 651 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार 64 हजार 633 विद्यार्थी ज्यादा है.

Rajasthan Board 10th का result आप बोर्ड के ऑफिशियल पेज के अलावा न्यूज स्टेट पर देख सकते हैं.

आपको अपना रिजल्ट आसानी से देखने के लिए पहले से अपना Roll Number और Application Number तैयार रखना होगा.

राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम (RBSE Rajasthan Board 10th Results 2019) यहां क्लिक कर करें चेक- CLICK HERE

Media Reports के अनुसार, बोर्ड के अधिकारियों ने Class 10 Result 2019 को तैयार करने में जुटी है. इसे जून के पहले हफ्ते तक रिलीज किया जाना था. दसवीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट रिलीज होने के बाद राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: DU Admission 2019: डीयू में इस दिन से शुरू हो सकते हैं एडमिशन, कर लें ये तैयारियां

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट/ पूरी मार्कशीट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

BSER 10th Result 2019 Important Dates

State 

Exam Name

Exam Date

Exam Result Date

Rajasthan

Rajasthan 10th Board Exam

14th March-27th March

      Coming Soon

Rajasthan 12th Board Exam

7th March-2nd April

          Declared

Rajasthan 12th Arts Result

7th March-2nd April

          Declared

Rajasthan Board 12th Science

7th March-2nd April

          Declared

Rajasthan Board 12th Commerce Result

7th March-2nd April

          Declared

यह भी पढ़ें: Summer Holiday: सिक्किम में Flower Festival का लें मजा, ऐसे करें Trip plan

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check Rajasthan Board Result 2019)
Step 1. Rajasthan Board का रिजल्ट चेक करने के लिए News State के बोर्ड रिजल्ट पेज https://www.newsstate.com/board-results पर विजिट करें.

Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें.

Step 3. आपके स्क्रीन पर Rajasthan Board का रिजल्ट पेज होगा.

Step 4. Rajasthan Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.

Step 5. View Result पर क्लिक करें.

Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.

BSER 10th Result 2019: Previous Year Statistics

अपने आरबीएसई 10 वीं परिणाम 219 की प्रतीक्षा कर रहे छात्र घबराए हुए हैं और अक्सर परिणाम के समय काफी दबाव में दिखाई देते हैं. इस तरह की घबराहट के पीछे मुख्य कारण राजस्थान बोर्ड 10 वीं परिणाम 2019 उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरना है. ऐसे बेचैन और घबराए हुए छात्रों की मदद करने के लिए, हमने पिछले साल के परिणाम आँकड़े प्रदान किए हैं जो उनकी नसों को शांत करने में मदद करेंगे और उन्हें उनकी मेहनत के परिणाम के बारे में एक विचार देंगे.

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2018 के मुख्य प्वाइंट्स नीचे दिए गए हैं- 

RBSE 10th Result 2019: Last Year Statistics

Total Number of Students

10,58,018

Total Number of Students Passed

8,44,909

Pass Percentage of Boys

79.79%

Pass Percentage of Girls

79.95%

Overall Pass Percentage

79.86%

यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे (Indian Railway) की इस खास सुविधा से महिलाएं बेखौफ होकर कर सकेंगी यात्रा

राजस्थान बोर्ड के बारे में (About Rajasthan Board)

माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड वर्ष 1957 से अस्तित्व में है और राजस्थान राज्य में एकमात्र नियामक और परीक्षा संचालन निकाय है. हर साल 15 लाख से अधिक उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करते हैं, जिन्हें कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए माना जाता है. 6,000 से अधिक माध्यमिक शिक्षा और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा स्कूल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध हैं.

अपने अधिकार क्षेत्र के तहत बोर्ड माध्यमिक विद्यालय परीक्षा और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के माध्यम से मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करता है. स्कूल स्तर की परीक्षाओं के अलावा, BSER विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा भी आयोजित करता है. बोर्ड संस्कृत और सांस्कृतिक अध्ययन को भी बढ़ावा देता है और 10 + 2 के स्तर पर वरिष्ट उपाध्याय परिषद के रूप में एक अद्वितीय पाठ्यक्रम संरचना है. 

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा घोषित
  • राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे कर पाएंगे चेक
  • राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2018 का विश्लेषण
Rbse 10th Result 2019 rajeduboard Rajasthan Board of Secondary Education rajresults.nic.in rajeduboard.rajasthan.gov.in RBSE 10t RBSE 10th Result rajeduboard result Rajasthan Board 10th results 2019 Rajasthan Board 10th Results RBSE 10th results
Advertisment
Advertisment
Advertisment