RBSE 5th Board Result 2019: राजस्थान 5वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
RBSE 5th Board Result 2019: राजस्थान 5वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान 5वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है. राजस्थान सरकार की अधिकारिक वेबसाइट rajrmsa.nic.in पर RBSE 5th Class Result 2019 चेक कर सकते हैं. बताया जाता है कि राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एग्जाम राजस्थान के ढोलपुर, नागौर, दौसा, करोली, सवाई माधोपुर, गोनर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी आदि जिलों में हुए थे. परिणाम ग्रेड पर आधारित होगा. मार्कशीट का ऑनलाइन प्रिंट ले सकेंगे.

Advertisment

यहां रिजल्ट करें चेक 

  • rajrmsa.nic.in पर जाएं.
  • 5th Board Result 2019 पर क्लिक करें.
  • यहां रोल नंबर और जन्म तिथि डालें.
  • सर्च पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.

रौल नंबर और जन्म तिथि डालकर देख सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट एसआईईआरटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajrmsa.nic.in पर घोषित कर दिया है. राजस्थान 5वीं बोर्ड रिजल्ट (Rajasthan 5th Board results) राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी नहीं किया गया है. राजस्थान कक्षा 5वीं का रिजल्ट ( Rajasthan Board Class 5 results ) rajrmsa.nic.in पर जाकर अपना रौल नंबर व जन्मतिथि डालकर देखा जा सकता है. आरबीएसई या राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान 5वीं कक्षा परिणाम के लिए उत्तरदायी नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान 5वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित
  • rajrmsa.nic.in पर RBSE 5th Class Result 2019 कर सकते हैं चेक
  • 5वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

Source : News Nation Bureau

rajeduboard.rajasthan.gov.in Rajasthan Board rajasthan 5th board result rajrmsa.nic.in
      
Advertisment