logo-image

NIOS 10th and 12th Result 2019 Declared : 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

परीक्षार्थी का इंतजार हुआ खत्म, रिजल्ट देखते ही खिले चेहरे

Updated on: 06 Jun 2019, 07:12 PM

नई दिल्ली:

NIOS 10th and 12th Result 2019, Class 10th and 12th National Open School Results, nios.ac.in: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग NIOS 10वीं 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी को सभी जानकारी न्यूज स्टेट के बोर्ड पेज पर प्रकाशित किया जाएगा. NIOS के वेबसाइट पर परिणाम घोषित किया गया है. परीक्षार्थी बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड उपलब्ध किया जाएगा. 

NIOS Class 10th Result : Last Year Statistics

Total Number of Students Appeared: 1,18,806

Total Number of Students Passed: 46,627

Overall Pass percentage: 25%

NIOS 12 वीं का रिजल्ट- पिछले साल के आंकड़े

एनआईओएस कक्षा 12 के लिए परीक्षा पिछले साल 30 मार्च से 27 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। NIOS Class 12 का परिणाम पिछले वर्ष 4 जून को घोषित किया गया था। अधिकारियों द्वारा परिणाम के बारे में आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है। आंकड़ों पर नज़र रखने से छात्रों को निष्पक्ष अनुमान लगाने में मदद मिलेगी और एनआईओएस कक्षा 12 परिणाम 2019 से यथार्थवादी अपेक्षा निर्धारित की जाएगी। एनआईओएस 12 वीं परिणाम पिछले साल के आँकड़े अभी भी प्रक्रिया में हैं और जल्द ही इस पृष्ठ पर अपडेट किया जाएगा।

Step Wise Guide To check Results

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check NIOS Board Result 2019)

Step 1. NIOS Board का रिजल्ट चेक करने के लिए News State के बोर्ड रिजल्ट पेज https://www.newsnationtv.com/board-results पर विजिट करें.

Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें.

Step 3. आपके स्क्रीन पर NIOS Board का रिजल्ट पेज होगा.

Step 4. NIOS Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.

Step 5. View Result पर क्लिक करें.

Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.