logo-image

NBSE Nagaland Board HSLC, HSSLC Results 2019: नागालैंड बोर्ड के रिजल्ट कल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एक रिकार्ड के मुताबिक, NBSC के एग्जाम में इस बार 23,190 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए हैं.

Updated on: 02 May 2019, 05:57 AM

नई दिल्ली:

NBSE Nagaland Board HSLC, HSSLC Results 2019: नागालैंड बोर्ड कल HSLC और HSSLC के रिजल्ट घोषित करेगा. सूत्रों के मुताबिक, कल सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इस बार नागालैंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 13-25 फरवरी तक चलीं. एक रिकार्ड के मुताबिक, NBSC के एग्जाम में इस बार 23,190 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए हैं.

यह भी पढ़ें: TNPSC recruitment 2019: इस जॉब में मिल रही 1.75 लाख रुपये महीना तक सैलरी, आज ही करें अप्लाई

इसमें 15,820 स्टूडेंट्स HSSLC के हैं. जिसमें से आर्ट्स के 11,860, कॉमर्स के 1319 जबकि साइंस के 2641 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं. जिसमें से 8335 फीमेल स्टूडेंट्स हैं और 7845 मेल स्टूडेंट्स ने इस साल एग्जाम दी हैं.

आइये जानते हैं NBSC रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-

#Step 1 सबसे पहले  News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.

#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsnationtv.com/board-results

#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर NBSC का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

#Step 4.  10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.

यह भी पढ़ें: CBSE Board 10th, 12th Results 2019: सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जल्द, जानिए कब और कहां जारी होगा result

#Step 5आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा. 

#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और View Result के बटन पर क्लिक करें.